Virat Kohli meeting Preity Zinta and PBKS players. 🥹❤️pic.twitter.com/jaMz1HKQLY
...— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) April 21, 2025
Viral Video: इन-दिनों आईपीएल मैच चल रहा है. हाल ही में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और पंजाब किंग्स के बीच मुकाबला हुआ. मैंच के बाद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा को आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के साथ बाउंड्री लाइन के पास चिटचैट करते स्पॉट किया गया. विराट ने प्रीति को अपने फोन पर कुछ दिखाया और फैंस ने क्यास लगाया कि क्रिकेटर गर्व से उन्हें अपने बच्चों वामिका और अकाय की तस्वीरें दिखा रहे थे. प्रीति फोन में तसवीर देखने के बाद मुस्कुराती हुई नजर आई. दिल को छू लेने वाली इस क्लिप ने इंटरनेट पर हंगामा मचा दिया है. एक यूजर ने लिखा, ”एक पिता चाहे कितना भी फेमस हो.. अपने बच्चे की तसवीर तो दिखाता ही है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”विराट कितने प्यारे है… अपने बच्चों की फोटो को दिखा रहे हैं.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”वाह विराट अकाय और वामिका को दिखा रहे हैं.” विराट और अनुष्मा हमेशा अपनी पर्सनल लाइफ को लाइमलाइट से दूर रखते हैं. क्रिकेटर को फैमिली मैन कहा जाता है, क्योंकि वह अक्सर मैच के बाद अपनी पत्नी को वीडियो कॉल करते हैं और चिटचैट करते देखें जाते हैं. वह फैमिली संग हॉलीडे भी मनाते हैं, लेकिन तसवीरें पर्सनल रखते हैं.
यह भी पढ़ें- Rohit Shetty ने सालों बाद शाहरुख खान संग हुई लड़ाई पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हमने फैसला किया कि…