Coolie Movie: रजनीकांत की कुली में धमाकेदार कैमियो करेंगे आमिर खान, क्लाइमेक्स में दिखेगा जबरदस्त एक्शन

Coolie Movie: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत की नई फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त को रिलीज होने वाली है. कई दिनों से फिल्म को लेकर कई खबरें आ रही थी कि आमिर खान भी इस फिल्म में नजर आएंगे. इसी बीच आमिर खान ने इस बात का खुलासा कर दिया है.

By Shreya Sharma | June 26, 2025 2:54 PM
an image

Coolie Movie: साउथ सुपरस्टार रजनीकांत एक बार फिर बड़े पर्दे पर धमाका करने के लिए तैयार हैं. उनकी आने वाली फिल्म का नाम है ‘कुली’, जिसे लोकेश कनगराज ने डायरेक्ट किया है. यह फिल्म 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह बना हुआ है. इस फिल्म में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, उपेंद्र और श्रुति हासन जैसे सितारे भी नजर आएंगे. खास बात ये है कि फिल्म में आमिर खान भी एक दमदार कैमियो करने वाले हैं.

कैसा होगा आमिर का रोल?

आमिर खान ने कुछ दिन पहले खुद कन्फर्म किया था कि वो ‘कुली’ के क्लाइमेक्स सीन में नजर आएंगे. अब इस कैमियो को लेकर नई जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान फिल्म में करीब 15 मिनट तक नजर आएंगे और उनके हिस्से की शूटिंग 10 दिनों तक राजस्थान में की जाएगी. फिल्म का क्लाइमेक्स एक्शन से भरपूर होगा, जिसमें रजनीकांत और आमिर खान आमने-सामने दिखाई देंगे. इस सीन में जबरदस्त डायलॉग्स और फाइट सीक्वेंस होंगे, जो फैंस के लिए काफी खास होने वाला है.

फिल्म का गाना भी रिलीज  

साथ ही फिल्म ‘कुली’ का पहला ऑफिशियल गाना ‘चिकितू’ हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस गाने का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है, लिरिक्स अरिवू ने लिखे हैं और कोरियोग्राफी सैंडी ने की है. बता दें, आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ भी खूब पसंद की जा रही है. फिल्म ने अब तक 82.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसमें आमिर के साथ जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna कर रही 1000 करोड़ की तैयारी! घने कोहरे के बीच हाथ में भाला थामे एक्ट्रेस ने किया नई फिल्म का ऐलान

ये भी पढ़ें: Kannappa के मेकर्स ने ट्रोल्स को लीगल नोटिस के साथ दी चेतावनी, लिखा- ‘पहले फिल्म को देखिए…’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version