कैसा होगा आमिर का रोल?
आमिर खान ने कुछ दिन पहले खुद कन्फर्म किया था कि वो ‘कुली’ के क्लाइमेक्स सीन में नजर आएंगे. अब इस कैमियो को लेकर नई जानकारी सामने आई है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर खान फिल्म में करीब 15 मिनट तक नजर आएंगे और उनके हिस्से की शूटिंग 10 दिनों तक राजस्थान में की जाएगी. फिल्म का क्लाइमेक्स एक्शन से भरपूर होगा, जिसमें रजनीकांत और आमिर खान आमने-सामने दिखाई देंगे. इस सीन में जबरदस्त डायलॉग्स और फाइट सीक्वेंस होंगे, जो फैंस के लिए काफी खास होने वाला है.
फिल्म का गाना भी रिलीज
साथ ही फिल्म ‘कुली’ का पहला ऑफिशियल गाना ‘चिकितू’ हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. इस गाने का म्यूजिक अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है, लिरिक्स अरिवू ने लिखे हैं और कोरियोग्राफी सैंडी ने की है. बता दें, आमिर खान की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ भी खूब पसंद की जा रही है. फिल्म ने अब तक 82.40 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. इसमें आमिर के साथ जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं, जिन्हें दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.
ये भी पढ़ें: Rashmika Mandanna कर रही 1000 करोड़ की तैयारी! घने कोहरे के बीच हाथ में भाला थामे एक्ट्रेस ने किया नई फिल्म का ऐलान
ये भी पढ़ें: Kannappa के मेकर्स ने ट्रोल्स को लीगल नोटिस के साथ दी चेतावनी, लिखा- ‘पहले फिल्म को देखिए…’