Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin छोड़ते ही रजत को मिला नया प्रोजेक्ट, सवी बोली- आप बहुत जल्दी…

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में इन-दिनों ट्रेंड में है. सीरियल में जल्द ही लीप आने वाला है. जिसके बाद भाविका शर्मा और हितेश भारतद्वाज शो को छोड़ देंगे. अब लगता है कि एक्टर को नया प्रोजेक्ट मिल गया है.

By Ashish Lata | January 28, 2025 1:26 PM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: गुम है किसी के प्यार में के आने वाले एपिसोड्स में दर्शकों को कई बदलाव देखने को मिलेंगे, क्योंकि सीरियल में जल्द ही लीप आने वाला है. जिसके बाद सवी और रजत की भूमिका निभाने वाले भाविका शर्मा और हितेश भारद्वाज शो को अलविदा कह देंगे. कहानी नए सिरे से नए कलाकारों के साथ शुरू होगी. परम सिंह, सनम जौहर और वैभवी हंकारे नए लीड होंगे. भाविका और हितेश को उनकी ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री के लिए काफी प्यार मिला है. हालांकि अब जब वह इसे अलविदा कहने जा रहे हैं, तो थोड़े इमोशनल हैं.

गुम है किसी के प्यार में छोड़ने के बाद नए प्रोजेक्ट में हितेश आएंगे नजर

हितेश और भविका ने इंडिया फोरम संग बात की. बातचीत के दौरान जब हितेश से अपने रजत अंदाज में कुछ कहने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा कि भाविका को ठीक-ठीक पता है कि वह क्या कहना चाहते हैं. इसके बाद भाविका ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, “यही कि आप बहुत जल्दी आने वाले हैं.” फिर एक्ट्रेस ने मजाक में कहा, “ओह नहीं बोलना था क्या.” इसपर हितेश हंस पड़े और कहने लगे, देखते रहिए बहुत जल्दी आएंगे हम.

हितेश ने फैंस को कहा धन्यवाद

एक्टर ने आगे कहा, शो में दर्शकों ने मुझे जो प्यार दिया, उसके लिए धन्यवाद. नई पीढ़ी का सपोर्ट जरूर करें. हम एक दूसरे को भी याद करेंगे. तब तक, ‘गुम है किसी के प्यार में’ का आनंद लेते रहें. ऐसा लगता है कि भाविका ने हिंट दिया है कि हितेश जल्द ही स्क्रीन पर वापस आएंगे, जो वाकई रोमांचक होगा. फैंस हितेश को नई भूमिका में देखने के लिए उत्सुक हैं. हालांकि, वह शो कौन सा होगा, इसको लेकर ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है.

क्या होगी गुम है किसी के प्यार में की नई कहानी

गुम है किसी के प्यार में की नई कहानी में एक लव ट्रायंगल दिखाया जाएगा. जिसमें परम सिंह, सनम जौहर और वैभवी हंकारे होंगे. सबसे पहले, वैभवी का किरदार सनम से प्यार करेगा, लेकिन अंततः वह परम से शादी कर लेती है, जिससे सनम का किरदार नकारात्मक हो जाता है. भले ही उनके रिश्ते की शुरुआत अजीबो गरीब होगी, लेकिन धीरे धीरे वह प्यार में पड़ जाएंगे.

यह भी पढ़ें- Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शरहान सिंह लीप के बाद निभाएंगे ये रोल, बोले- वह नेगिटिव नहीं…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version