Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: वैभवी हंकारे के बाद सनम जौहर ने शो को कहा अलविदा? सेट से शेयर की आखिरी झलक

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: शो 'गुम है किसी के प्यार में' में वैभवी हंकारे के बाद अब सनम जौहर के बाहर होने की अटकलें लग रही हैं. उन्होंने सेट से इंस्टाग्राम पर कई बीटीएस वीडियोज और फोटोज शेयर किए हैं. हालांकि अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

By Divya Keshri | May 19, 2025 9:23 AM
an image

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: सीरियल गुम है किसी के प्यार में जब से वैभवी हंकारे बाहर हुई है और भाविका शर्मी की एंट्री हुई है, तब से ही सीरियल चर्चा में है. शो में फिलहाल भाविका के अलावा परम सिंह और सनम जौहर हैं. मेकर्स परम और भाविका की जोड़ी बना रहे हैं. ऐसे में सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा हो रही थी कि कहीं सनम का भी शो से पत्ता कटने वाला तो नहीं है. जल्द ही सनम यानी ऋतुराज शो से बाहर हो जाएंगे. हालांकि उन्होंने और ना ही मेकर्स ने कंफर्म किया है. लेकिन एक्टर ने सेट से इंस्टाग्राम पर कई तसवीरें और बीटीएस वीडियोज पोस्ट किए है. जिसके बाद कयास लगने लगे कि वह भी शो को अलविदा कह रहे हैं.

सनम जौहर ने भी छोड़ा गुम है किसी के प्यार में?

सनम जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर गुम है किसी के प्यार में अपने सफर को लेकर कई तसवीरें और वीडियोज पोस्ट किए है. वीडियो में परम सिंह और वैभवी हंकारे नजर आ रहे हैं. ऐसा लग रहा है कि उनका ये फेयरवेल पोस्ट है. फैंस को लग रहा कि वह भी शो छोड़ रहे हैं. हालांकि सनम ने ऐसा कुछ जिक्र नहीं किया है और ना ही कुछ कैप्शन में लिखा है. फैंस उनके पोस्ट पर कमेंट कर रहे हैं कि वह उन्हें शो में मिस करने वाले हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आप बहुत याद आएंगे. अपकमिंग प्रोजेक्ट के लिए आपको शुभकामनाएं.

सवी को ताना मारेगी उसकी सास

गुम है किसी के प्यार में दिखाया जाएगा कि सवी को उसकी सीनियर सस्पेंड कर देगा. सवी पुलिस स्टेशन छोड़क जाएगी और नील उसे जाते देखकर उसका मजाक उड़ाएगा. नीन उसपर ताने मारेगा और एक दुकानदार को पैसे देगा क्योंकि वह उसके सस्पेंड होने पर काफी खुश होगा. घर वापस आने पर सवी को उसकी सास और तारा ताने मारेगी. वह उन्हें अपने सस्पेंड होने के बारे में बताएगी. हालांकि सवी हार नहीं मानेगी और अपने पति की हत्या के जांच में लग जाएगी.

यह भी पढ़ें OTT Releases This Week: इस शुक्रवार ओटीटी पर छाएगा एंटरटेनमेंट का तूफान, वीकेंड बिंज की कर लें तैयारी, रिलीज होंगी ये फिल्में-सीरीज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version