फिल्म: नवरस कथा कोलाज
निर्माण: स्वरध्रुपद प्रोडक्शंस
निर्देशक एवं मुख्य अभिनेता: प्रवीण हिंगोनिया
सह निर्माता: अभिषेक मिश्रा
रेटिंग: 3/5
Navras Katha Collage Review: प्रवीण हिंगोनिया की निर्देशित ‘नवरस कथा कोलाज’ आज सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म ने रिलीज से पहले ही 58 राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार जीत अपने नाम कर लिया है. फिल्म के निर्देशक, लेखक, और अभिनेता प्रवीण हिंगोनिया ने फिल्म में नौ अलग किरदारों को निभाकर फिल्म का स्तर और भी ज्यादा बढ़ा दिया है.
नवरस कथा कोलाज की समीक्षा
नवरस कथा कोलाज के कहानी की बात करें तो प्रवीण हिंगोनिया की यह फिल्म एक एंथोलॉजी फिल्म है, जिसकी कहानी जीवन के नौ रसों को दर्शाती है. इनमें आनंद, शोक, प्रेम, क्रोध, वीरता, भय, शांति, आश्चर्य और घृणा शामिल है. इन सभी रसों के किरदारों को प्रवीण हिंगोनिया ने बखूबी निभाया है.
नवरस कथा कोलाज के बारे में
नवरस कथा कोलाज की सबसे खास बात यह है कि इस फिल्म में नौ किरदार हैं, जो मानव जाति के नौ रसों को दिखाता है. और हर किरदार अपने आप में बहुत अहम है, जो फिल्म के अंत तक आपकी जिज्ञासा को बरकरार रखता है. यह फिल्म आज के वक्त की फिल्मों से काफी अलग है, साथ ही इसकी कहानी भी बहुत कुछ सिखाती है. निर्देशक प्रवीण हिंगोनिया ने एक ही फिल्म में नौ कहानियों के जरिए जिंदगी के सभी पहलुओं को समझाया है.
नवरस कथा कोलाज की कहानी
नवरस कथा कोलाज की कहानी रेवती पिल्लई के किरदार कोयल से शुरू होती है, जिसे उसके मां बाप एक कूड़े के ढेर में छोड़कर चले जाते हैं और फिर उसे एक किन्नर गोद लेती है. जब कोयल की शादी हो जाती है तो कुछ वक्त बाद ही उसका पति उसेछोड़ देता है. कोयल के बाद रूहाना की कहानी शुरू होती है, जिसके साथ बस में गलत हो जाता है और फिर वे लोग भूत बन के बाद अपनी गलती की माफी रुहाना से माफी मांगते हैं. इसके अलावा फिल्म में घरेलू हिंसा से शिकार होने वाली महिलाओं के लिए काम करनी वाली एक महिला की कहानी भी आपको बहुत पसंद आएगी. यही नहीं फिल्म में एक पंजाबी मां की कहानी में दिखाई है है, जिसका बेटा पाकिस्तान में जासूसी के आरोप में कैद है.
Son Of Sardar 2 Movie Review:टुकड़ों में फिल्म एंटरटेन करती है
Dhadak 2 Movie Review :दिल को छू जाती है दलित संघर्ष पर बनी यह लव स्टोरी फिल्म
Sarzameen Movie Review:इस सरजमीन से दूर रहने में ही है फायदा..
Saiyaara Movie Review:इस इमोशनल प्रेम कहानी में म्यूजिक और कलाकारों का परफॉरमेंस है मैजिक