Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah के 17 साल हुए पूरे, सक्सेस पार्टी में कुछ यूं पहुंचे जेठालाल, माधवी भाभी और बबीता जी, Video

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने धमाकेदार टीआरपी बटोरते हुए फाइनली 17 साल पूरे कर लिए हैं. इसी सफलता का जश्न मनाने के लिए नीला फिल्म प्रोडक्शंस ने एक शानदार पार्टी रखी. जिसमें बबीता जी, अय्यर से लेकर जेठालाल, माधवी भाभी, पोपटलाल, असित कुमार मोदी, गोगी, मेहता साहब और सोढ़ी जैसे कलाकार पहुंचे.

By Ashish Lata | July 26, 2025 10:06 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: भारतीय टेलीविजन के सबसे लंबे समय तक चलने वाले सिटकॉम में से एक तारक मेहता का उल्टा चश्मा ने 17 साल पूरे कर लिए हैं. इसी सफलता को एंजॉय करने के लिए मेकर्स ने बीते दिनों एक स्पेशल पार्टी रखी, जिसमें स्टारकास्ट काफी स्टाइलिश अंदाज में नजर आए. जेठालाल से लेकर माधवी भाभी और बबीता जी अपने रील पार्टनर नहीं बल्कि रियल पार्टनर संग दिखाई दिए.

जेठालाल इस शख्स संग पहुंचे

जेठालाल तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सक्सेस पार्टी में अपनी पत्नी संग पहुंचे. एक्टर ऑफ व्हाइट चेक शर्ट में कमाल के लग रहे थे. शो की सफलता की खुशी साफ उनके चेहरे पर देखी जा सकती है. इसी बीच बबीता जी के नाम से मशहूर खूबसूरत मुनमुन दत्ता ने सफेद शर्ट और शॉर्ट स्कर्ट में बेहद खूबसूरत अंदाज में सालगिरह के जश्न की शोभा बढ़ाई. उन्होंने अपनी मां के साथ कार्यक्रम में शानदार एंट्री की.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा की सफलता पर खुश दिखे असित कुमार मोदी

तारक मेहता का उल्टा चश्मा के निर्माता असित कुमार मोदी शो की 17वीं सालगिरह मनाते हुए बेहद खुश दिखे. पिछले चार हफ्तों से लगातार टीआरपी चार्ट में टॉप पर चल रहे शो ने उनकी खुशी दोगुनी कर दी. उन्होंने रेड कार्पेट पर अपने कलाकारों के साथ तस्वीरें खिंचवाईं.

माधवी भाभी स्टाइलिश लुक में आए नजर

माधवी भाभी उर्फ सोनालीका जोशी ने सालगिरह की पार्टी के लिए अपना इंडियन अवतार छोड़कर व्हाइट गाउन पहना. अभिनेत्री बेहद खूबसूरत लग रही थीं और अपने रियल लाइफ हसबैंड संग पोज दे रही थी. शो की 17वीं सालगिरह के जश्न के रेड कार्पेट पर, सचिन श्रॉफ, समय शाह और तनुज महाशब्दे के बीच की दोस्ती साफ दिखाई दी, जिससे एक-दूसरे के प्रति उनका सच्चा स्नेह दिखा. तारक मेहता का उल्टा चश्मा में सोनू भिड़े का किरदार निभाने वाली खुशी माली ने इस समारोह में अपने शानदार लुक से सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. पुराने गोली यानी कुश शाह भी पहुंचे थे. वह भी काफी खुश दिखाई दे रहे थे.

यह भी पढ़ें- Saiyaara: श्रद्धा कपूर को हुई सैयारा से आशिकी… ब्लॉकबस्टर फिल्म का रिव्यू करते हुए लिखा, इसे 5 बार देख…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version