Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: 17 साल से चले आ रहे तारक मेहता शो का हिस्सा बनने पर चकोरी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ऐसी भूतनी से तो डर…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा का लेटेस्ट ट्रैक दर्शकों को पसंद आ रहा है. शो में भूतनी वाला ट्रैक दिखाया जा रहा है. भूतनी का रोल स्वाति शर्मा निभा रही है. उन्होंने शो का हिस्सा बनने पर बात की. साथ ही कहा कि उन्होंने शो में अपना बेस्ट दिया है.

By Divya Keshri | July 17, 2025 8:01 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: असित मोदी का शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा 17 सालों से दर्शकों को हंसा रहा है. हर बार यूनिक स्टोरीलाइन से सीरियल दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लेता है. कभी अपने ट्रैक तो कभी स्टारकास्ट की वजह से शो चर्चा में बना रहता है. हाल ही में जेठालाल, बबीता जी के शो छोड़ने की खबरों से फैंस परेशान हो गए थे. हालांकि जब दर्शकों को पता चला कि वह दोनों शो का हिस्सा बने हुए है, तो उन्होंने राहत की सांस ली. इस बीच सीरियल में चकोरी का रोल निभा रही एक्ट्रेस स्वाति शर्मा ने भूतनी ट्रैक को लेकर बात की.

तारक मेहता का उल्टा चश्मा का ऑफर मिलने पर क्या बोली स्वाति शर्मा?

तारक मेहता का उल्टा चश्मा में इन दिनों भूतनी वाला ट्रैक दिखाया जा रहा है. इसमें भूतनी के किरदार में स्वाति शर्मा नजर आ रही है. उन्होंने इस ट्रैक को लेकर ईटाइम्स संग बातचीत में कहा, तारक मेहता शो का हिस्सा बनना एक शानदार अहसास है. यहां का काम करने का माहौल बहुत शानदार है, सभी लोग बहुत अच्छे हैं और मैं बहुत कुछ सीख रही हूं. यह शो पिछले 17 सालों से चल रहा है और आज भी हर उम्र के दर्शकों द्वारा पसंद किया जाता है. जब मुझे पहली बार ऑफर मिला तो मुझे बताया गया कि चकोरी का किरदार सिर्फ कुछ एपिसोड्स के लिए है. हालांकि ये एक छोटा सा किरदार है, लेकिन मुझे इसे खास बनाना था. मेरा मानना था कि अगर मैं दर्शकों पर गहरी छाप छोड़ सकूं, तो लोग मुझे और देखना चाहेंगे. मैंने अपना बेस्ट दिया और मुझे गर्व है कि मैंने अच्छा किया.

स्वाति शर्मा बोली- फैंस ने कहा ऐसी भूतनी…

एक्ट्रेस स्वाति शर्मा ने कहा, मैं तारक मेहता का उल्टा चश्मा का हमेशा से फैन रही हूं और यहां काम करने का मौका मिलने किसी सपने के सच होने जैसा है. मैं इस मौके के लिए पूरी तरह से ग्रेटफुल हूं. जब उनसे पुराने भूतनी ट्रैक से तुलना पर पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, अच्छी बात ये रही कि फैंस से मुझे पुराने भूतनी ट्रैक को लेकर कोई तुलना सुनने में नहीं मिली. मुझे सोशल मीडिया पर फैंस से कई सारे पॉजिटिव मैसेज मिले. उन्होंने कहा कि ऐसी भूतनी से तो डर ही नहीं लग रहा, अगर ऐसी भूतनी हो तो प्यार हो जाए. मुझे कोई नेगेटिव फीडबैक नहीं मिला. उन्हें मेरा परफॉर्मेंस पसंद आया.

यहां पढ़ें- Border 2 की शूटिंग के बाद रामायण की तैयारी में जुटे सनी देओल, क्लीन शेव में दिखे जबरदस्त, फैंस बोले- भगवान हनुमान के रोल…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version