Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या 17 साल बाद जेठालाल-बबिता के साथ अय्यर ने कहा शो को अलविदा? यहां जानें पूरी सच्चाई

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: पॉपुलर टीवी सीरियल 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के लेटेस्ट ट्रैक से अय्यर (तनुज महाशब्दे) की गैरमौजूदगी ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है.जानिए क्या वह शो से बाहर हो रहे हैं या है कोई और वजह?

By Sheetal Choubey | June 27, 2025 11:28 AM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: सब टीवी का पॉपुलर सिटकॉम ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (TMKOC) इन दिनों अपने हॉरर ट्रैक को लेकर सुर्खियों में है. वहीं, एक और बात जो दर्शकों को खटक रही है, वह है शो से कुछ अहम किरदारों की गैरमौजूदगी. हाल ही में खबर थी कि शो में जेठालाल और बबिता का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी और मुनमुन दत्ता अभी ब्रेक पर हैं.

इस बीच अब अपकमिंग ट्रैक भूतनी एपिसोड में ‘अय्यर’ यानी तनुज महाशब्दे भी नजर नहीं आ रहे हैं, जिसके बाद फैंस के बीच अफवाहों को जन्म दे दिया है कि क्या वह शो छोड़ चुके हैं? ऐसे में आइए बताते हैं आपको पूरा मामला क्या है.

क्या तनुज महाशब्दे ने TMKOC को अलविदा कहा?

‘अय्यर’ और ‘बबीता जी’ की जोड़ी शो में जेठालाल के साथ हमेशा से मनोरंजन का तगड़ा डोज रही है. लेकिन हाल के एपिसोड्स में न केवल अय्यर बल्कि बबीता और जेठालाल भी गायब हैं. ऐसे में फैंस के मन में एक ही सवाल उमड़ रहा है कि आखिर यह तीनों है कहां?

एबीपी की एक रिपोर्ट के अनुसार, शो के प्रोडक्शन हाउस ने पुष्टि की है कि शो की कहानी में बताया गया है कि अय्यर और बबीता महाबलेश्वर में छुट्टियां मना रहे हैं, जबकि जेठालाल बिजनेस ट्रिप पर हैं. इसी वजह से शो के यह मुख्य तीन चेहरे इन दिनों फैंस को नजर नहीं आ रहे हैं.

मुनमुन दत्ता के शो में रहने की पुष्टि

जहां मुनमुन दत्ता (बबीता) को लेकर शो के प्रोडक्शन ने पुष्टि की है कि वह अभी भी शो का हिस्सा हैं, वहीं अय्यर के बारे में स्पष्टता नहीं है. इससे ये अनुमान लगाया जा रहा है कि या तो अय्यर का किरदार फिलहाल स्क्रिप्ट में नहीं रखा गया है या अभिनेता खुद ब्रेक पर हैं.

यह भी पढ़े: Box Office Report: ‘सितारे जमीन पर’, ‘कुबेर’ या ‘हाउसफुल 5’? बॉक्स ऑफिस पर किसकी लगी लॉटरी, जानें बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version