Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में दयाबेन को रिप्लेस करेंगी झनक की एक्ट्रेस? बोलीं- मेकर्स की ओर से…
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा शो कई सालों से हमें हंसा रहा है. अगर इसके किरदारों की बात की जाए तो दयाबेन ने दर्शकों का खूब प्यार बटोरा है. लेकिन 2018 में दयाबेन के शो से जाने के बाद वह अभी तक वापस नहीं आई हैं और अब शो के निर्माताओं ने नई दयाबेन की तलाश शुरू कर दी है.
Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: तारक मेहता का उल्टा चश्मा की गरबा क्वीन दयाबेन उर्फ दिशा वकानी ने 2018 में शो से ब्रेक लिया था और उसके बाद से अभी तक उनके वापसी नहीं हुई है. उन्होंने अपनी मजेदार एक्टिंग और एक्सप्रेशन्स से दर्शकों का दिल जीता है. फैंस कई सालों से उनकी वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. कुछ समय पहले खबर आई कि मेकर्स नयी दयाबेन खोज रहे हैं. शो के निर्माताओं और असित कुमार मोदी ने नई दयाबेन की तलाश शुरू कर दी है. सुनने में आ रहा कि झनक एक्ट्रेस काजल पिसल ने दयाबेन के किरदार के लिए अप्रोच किया है.
एक्ट्रेस काजल पिसल ने दिया दयाबेन का ऑडिशन
न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, ऐसा लगता है कि मेकर्स को दयाबेन के किरदार के लिए कोई मिल गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, झनक की एक्ट्रेस काजल पिसल ने दयाबेन के लिए ऑडिशन दिया था. रिपोर्ट के अनुसार, काजल ने दयाबेन के किरदार के लिए ऑडिशन दिया है. ईटाइम्स टीवी के साथ एक इंटरव्यू में काजल ने बताया कि ऑडिसन के बाद उसने मेकर्स की ओर से कॉल का इंतजार किया था, लेकिन उन्हें कभी कॉल नहीं आया. तब मुझे लगा कि यह रोल मेरे लिए नहीं है. काजल ने बड़े अच्छे लगते हैं शो में इशिका कपूर का किरदार निभाया था. इसके अलावा काजल ने एक हजारों में मेरी बहना है और साथ निभाना साथियां जैसे शोज में काम किया हैं.
दिशा वकानी बच्चों और परिवार में व्यस्त है-असित मोदी
2025 की शुरुआत में असित कुमार मोदी ने यह बता दिया था कि दिशा वकानी अब वापसी नहीं करेंगी क्योंकि वह अपने परिवार और दोनों बच्चों की परवरिश पर ध्यान देना चाहती है. उन्होंने कहा, “मैं अभी भी कोशिश करता हूं, लेकिन वह अब वापस नहीं आएंगी. वह अपने दोनों बच्चों और परिवार में पूरी तरह शामिल हो चुकी है. वह मेरे लिए बहन जैसी है और हम उनके परिवार के साथ एक करीबी रिश्ता रखते है. बीते सालों में उनके भाई और उनके पिता परिवार की तरह बन गए है. जब आप किसी के साथ 17 साल से काम करते है, तो ये रिश्ता स्वाभाविक रूप से आपके परिवार का विस्तार बन जाता है.”
यह भी पढ़ें- Sikandar: केआरके ने ‘सिकंदर’ में सलमान खान-रश्मिका मंदाना के रोमांस का उड़ाया मजाक, कहा- दादा-पोती का…