Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: क्या 17 साल बाद शो में हुई पोपटलाल की शादी? दुल्हन बोली- जब प्यार किया तो डरना…

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah में पोपटलाल ने भूतनी चकोरी से शादी कर ली है. अब इसकी वायरल हो रही तस्वीरों और वीडियो से फैंस को हैरान कर दिया है और वे सोच में पड़ गए हैं कि यह एक सपना है या हकीकत?

By Sheetal Choubey | July 10, 2025 1:26 PM
an image

Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: टीवी के सबसे लंबे चलने वाले और पॉपुलर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में अब तक का सबसे अनोखा ट्विस्ट आ गया है. 17 सालों से शादी का इंतजार कर रहे पोपटलाल आखिरकार दूल्हा बन ही गए. लेकिन ट्विस्ट ये है कि उन्होंने इंसान नहीं, भूतनी चकोरी से शादी कर ली है. आइए बताते हैं लेटेस्ट एपिसोड की पूरी अपडेट.

भूतनी चकोरी और पोपटलाल की ‘लव स्टोरी’

शो के मौजूदा हॉरर ट्रैक में गोकुलधाम वासी एक हवेली में छुट्टियां मनाने जाते हैं, जहां उनकी मुलाकात भूतनी चकोरी से होती है. धीरे-धीरे पोपटलाल चकोरी को इंसान समझकर प्यार करने लगते हैं और उसे प्रपोज भी कर देते हैं.

लेकिन फिर भिड़े को पता चलता है कि चकोरी कोई आम लड़की नहीं, बल्कि भूतनी है. अब जब तक पोपटलाल को यह सच समझ में आता, वो चकोरी के जाल में पूरी तरह फंस चुके होते हैं.

वायरल हुई शादी की तस्वीरें और वीडियो

एक्ट्रेस स्वाति शर्मा, जो भूतनी चकोरी का किरदार निभा रही हैं, ने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी री-शेयर की है जिसमें वह दुल्हन के जोड़े में पोपटलाल के साथ नजर आ रही हैं. वीडियो में बैकग्राउंड म्यूजिक है, “जब प्यार किया तो डरना क्या”. वहीं, स्वाति इस वीडियो में कहते हुए सुनाई दे रही हैं कि “हो गई न सारी तैयारी, दुल्हन भी तैयार है, दूल्हा भी, बराती भी तैयार हैं और मंडप भी.”

हालांकि, फैंस के बीच अब यह सवाल उठ रहा है कि क्या यह ट्रैक सपना है या शो में वाकई शादी दिखा दी गई है? या ये सिर्फ एक डरावना सपना है? इन सवालों का जवाब शो के आने वाले एपिसोड्स में मिल जायेगा.

कौन हैं भूतनी चकोरी?

भूतनी चकोरी का किरदार स्वाति शर्मा निभा रहीं हैं, जो कि पहले भी टीवी और पंजाबी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं.

यह भी पढ़े: Maa Lifetime Collection: हिट या फुस्स हुई काजोल की हॉरर मूवी, फिल्म का बजट 60 करोड़, जानें कमाए कितने करोड़

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version