Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya OTT Release: इस ओटीटी प्लेटफॉर्म रिलीज हुई शाहिद कपूर की फिल्म, अभी करें एंजॉय

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya OTT Release: तेरी बातों में ऐसा उझा जिया अब ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. आप इस वीकेंड मूवी को फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं. बता दें कि मूवी ने 133 करोड़ का बिजनेस किया है.

By Ashish Lata | April 5, 2024 1:59 PM
an image

Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya OTT Release: शाहिद कपूर और कृति सेनन ने साल की शुरुआत अपनी साइंस फिक्शन रोमांटिक कॉमेडी फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया की रिलीज के साथ की. फिल्म को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स का भी ढेर सारा प्यार मिला.

ये फिल्म 2024 की सातवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय मूवी बन गई. अगर आपने अभी तक थियेटर में तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया नहीं देखी है, तो अब ओटीटी पर वीकेंड पर एंजॉय कर सकते हैं. वो भी रेंट फ्री.

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. आप इसे अपनी फैमिली के साथ देख सकते हैं. इस मूवी में आपको एंटरटेनमेंट के साथ इमोशनल कर देने वाली रोमाटिंक स्टोरी भी मिलेगी.

ब्लडी डैडी अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर बड़ी अनाओउंसमेंट करते हुए एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें लिखा, “एक प्रेम कहानी जो रोमांस की आपकी परिभाषा को फिर से स्थापित कर देगी! #TeriBaatonMeinOnPrime, अभी देखें.”

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया एक स्मार्ट रोबोटिक्स इंजीनियर आर्यन अग्निहोत्री (शाहिद कपूर द्वारा अभिनीत) की कहानी है, जो अपनी मौसी उर्मिला शुक्ला (डिंपल कपाड़िया द्वारा अभिनीत) से रोबोटिक्स सीखने के लिए जाता है.

आर्यन सुपर इंटेलिजेंट फीमेल रोबोट ऑटोमेशन उर्फ ​​सिफ्रा (कृति सेनन द्वारा अभिनीत) से मिलने के बाद, प्यार में पड़ जाता है, बिना यह जाने कि यह वास्तव में एक रोबोट है.

तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई की थी. फिल्म को दर्शकों का काफी ज्यादा प्यार मिला था. इसने 133.49 करोड़ का कलेक्शन किया था.

शाहिद कपूर केो वर्कफ्रंट की बात करें तो अभिनेता एक्शन थ्रिलर फिल्म देवा की शूटिंग कर रहे हैं. रोशन एंड्रयूज द्वारा निर्देशित उनकी पहली हिंदी फिल्म में पूजा हेगड़े, पावेल गुलाटी और कुब्रा सैत भी हैं.

Also Read- Teri Baaton Mein Aisa Uljha Jiya Box Office Collection: 100 करोड़ के क्लब में शाहिद कपूर ने की एंट्री, जानें टोटल कलेक्शन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version