Vicky Kaushal: अजय देवगन की अगली डायरेक्टोरियल फिल्म में अक्षय कुमार के साथ नजर आएंगे विक्की, रिपोर्ट
अजय देवगन अपनी अगली फिल्म में विक्की कौशल को अक्षय कुमार के साथ कास्ट करना चाहते हैं. फिल्म एक्शन और कॉमेडी का मिक्स होगी, जाने फिल्म से जुड़ी सारी बातें.
By Sahil Sharma | November 21, 2024 4:22 PM
Vicky Kaushal: अजय देवगन अपनी अगली डायरेक्टोरियल एक्शन-कॉमेडी फिल्म के लिए विक्की कौशल को अक्षय कुमार के साथ कास्ट करना चाहते हैं. यह फिल्म एक टू-हीरो प्रोजेक्ट है, जिसमें दोनों लीड किरदार एक-दूसरे के खिलाफ खेलते दिखेंगे. अजय को लगता है कि विक्की का डेडिकेशन और अभिनय इस किरदार के लिए एकदम सही हैं.
अजय देवगन और अक्षय कुमार की जोड़ी में जुड़ सकते हैं विक्की कौशल
हाल ही में अजय देवगन ने अपनी डायरेक्टोरियल फिल्म की घोषणा की, जिसमें अक्षय कुमार लीड रोल में होंगे. मिड-डे में पब्लिश खबर के मुताबिक, विक्की कौशल को फिल्म के दूसरे लीड के तौर पर चुना जा सकता है. यदि ऐसा होता है, तो यह प्रोजेक्ट दर्शकों के लिए और भी रोमांचक हो जाएगा.
फिल्म की कहानी और प्रोडक्शन डिटेल्स
फिल्म की स्क्रिप्ट का पहला ड्राफ्ट तैयार है, और इसकी शूटिंग सितंबर या अक्टूबर 2025 में शुरू होने की उम्मीद है. फिल्म में अक्षय कुमार एक्शन और कॉमेडी का परफेक्ट मिक्स करते हुए नजर आएंगे, जिसमें उनकी खासियत झलकेगी.
फिल्म में विक्की को क्यों चुनना चाहते हैं अजय?
अजय देवगन ने कहा, “विक्की का वर्क एथिक और उनकी मेहनत उन्हें इस रोल के लिए परफेक्ट बनाती है.” साथ ही, अक्षय को भी फिल्म की कहानी काफी पसंद आई है, जिसमें एक्शन और कॉमेडी दोनों का जबरदस्त तालमेल है.
विक्की कौशल को बताया अगला अजय देवगन
हाल ही में डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने एक इंटरव्यू में विक्की कौशल को “अगला अजय देवगन” बताया. उनके मुताबिक, विक्की के पास हर रोल को निभाने का टैलेंट है और उनकी ग्रोथ इस बात को साबित करती है.
हालिया प्रोजेक्ट्स और जोड़ी की पुरानी हिट्स
अजय देवगन और अक्षय कुमार की जोड़ी हाल ही में सिंघम अगेन में देखी गई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई. वहीं, विक्की कौशल को आखिरी बार बैड न्यूज में त्रिप्ती डिमरी और ऐमी विर्क के साथ देखा गया था.