द लीजेंड ऑफ हनुमान से लेकर पंचायत तक, नए सीजन के साथ इन सीरीज की होगी वापसी

6 Web Series Are Back: अगर आपको ओटीटी पर फिल्म और वेब सीरीज देखना पसंद है और आप अपने पसंदीदा सीरीज के अगले सीजन का इंतजार कर रहे है, तो आपका इंतजार अब खत्म होने वाला है. आज हम आपको उन वेब सीरीज के अगले सीजन की रिलीज डेट की जानकारी देंगे, जिसे जानने के बाद आप और भी ज्यादा एक्साइटेड हो जायेंगे.

By Shreya Sharma | April 11, 2025 11:51 AM
an image

6 Web Series Are Back: साल 2025 फिल्म और वेब सीरीज प्रेमियों के लिए बहुत शानदार होने वाला है. इस साल ओटीटी पर कई वेब सीरीज अपने अगले सीजन के साथ वापस आ रहे है. आप सभी का इंतजार इस साल खत्म हो जायेगा. आपके पसंदीदा वेब सीरीज एक बार फिर आपका मनोरंजन करेंगे और आपके दिन को खास बना देंगे. तो आइये बिना देरी किए हम आपको उन सभी वेब सीरीज के नाम और उसके रिलीज डेट की जानकारी देते है.

द लीजेंड ऑफ हनुमान सीजन 6
हिन्दू धर्म के पौराणिक कथाओं पर बनी यह वेब सीरीज दर्शकों को बहुत पसंद है. 2021 में इस एनिमेटेड सीरीज का पहला सीरीज रिलीज हुआ था. उसके बाद से यह अपने 5 सीजन से बच्चों से लेकर बड़े तक को बांधे रखने में कामयाब रहा है. हनुमान जी की कहानियों को सभी इसे बहुत पसंद करते है. इस सीजन में हनुमान जी और रावण के बीच टक्कर होगी. IMBD पर इसे 10 में से 9.1 रेटिंग मिले है. सीरीज के कथावाचक शरद केलकर है. 11 अप्रैल को यह सीरीज रिलीज हो रही है. इसे आप जियोसिनेमा पर देख सकते है.

दिल्ली क्राइम सीजन 3
2019 में इस सीरीज का पहला सीजन रिलीज किया गया था. रिची मेहता की ओर से निर्देशित यह सीरीज निर्भया कांड पर बनाई गई थी. इस सीजन में इंस्पेक्टर वर्तिका फिर से अपनी टीम के साथ दिल्ली में अपराध से लड़ने आ रही है. इस सीजन में एक और नए चेहरे की एंट्री हुई है, जिसका नाम हुमा कुरैशी है. इस सीजन का निर्देशन तनुजा चोपड़ा ने किया है. मई 2025 में यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है.

द फैमिली मैन सीजन 3
अमेजन प्राइम वीडियो पर यह सीरीज नवंबर 2025 में रिलीज हो सकती है. मनोज बाजपेयी एक बार फिर श्रीकांत तिवारी बन कर वापस आ रहे है. एक्शन और इमोशन के साथ यह सीरीज लोगों का पसंदीदा बन चुका है. इसमें श्रीकांत तिवारी अपने परिवार और अपने सीक्रेट एजेंट के रूप में अपने जीवन के उतार-चढ़ाव भरे सफर में संतुलन लाने की कोशिश करते है.

पंचायत सीजन 4
फुलेरा गांव की कहानी पर बनी यह सीरीज अपने अनोखे कांसेप्ट से दर्शकों के दिल को छू गई है. सचिव जी, प्रधान जी, विकास, प्रह्लाद और वो बनराकस एक बार फिर हमें हंसाने आ रहे है. इस सीजन में रिंकी और सचिव जी की केमिस्ट्री भी देखने को मिलेगी. साथ ही गांव की राजनीति और उसके विकास कार्यों को फिर से दिखाया जायेगा. 2 जुलाई को यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होने वाला है.

राणा नायडू सीजन 2
मई 2025 में यह सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो सकती है. इसके पहले सीजन ने ओटीटी पर तहलका मचा दिया था. राणा दग्गुबाती और वेंकटेश की यह थ्रिलर ड्रामा इस बार और भी ज्यादा रोमांचक, डार्क और एंटरटेनर साबित होने वाली है. हालांकि इसकी कहानी की अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है.

द लास्ट ऑफ अस सीजन 2
13 अप्रैल को जियोसिनेमा में इसे स्ट्रीम किया जा रहा है. यह एक अमेरिकन सीरीज है, जो भारत में बहुत ज्यादा लोकप्रिय है. इस सीरीज में बेला रमसे और पेड्रो पास्कल एक बार फिर से एक नए मिशन और नई कहानी के साथ नजर आने वाले है. तबाही के बाद की दुनिया और उनके इमोशन को कहानी में दिखाया जायेगा.

ये भी पढ़ें: Wednesday Season 2: डर और सस्पेंस से ओटीटी पर मचेगा तहलका, जानिए कब और कहां शुरू होगी वेडनसडे एडम्स की मॉन्स्टर की खोज

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version