Aashram 3 Part 2: बॉबी देओल ने आश्रम की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे हीरो की भूमिका नहीं…

Aashram 3 Part 2: आश्रम 3 पार्ट 2 की रिलीज डेट अनाउंस हो गई है. मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज 27 फरवरी से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होगी. अब बॉबी देओल ने सीरीज की सक्सेस को लेकर बात की है.

By Ashish Lata | February 20, 2025 2:26 PM
an image

Aashram 3 Part 2: प्रकाश झा के निर्देशन में बनी ड्रामा सीरीज आश्रम ने बॉबी देओल के करियर में बदलाव ला दिया. एनिमल अभिनेता ने स्वयंभू बाबा निराला की भूमिका निभाई थी. अब जल्द ही आश्रम 3 पार्ट 2 आने वाला है, जिसमें दर्शकों को धमाकेदार कहानी देखने को मिलेगी. अब एक्टर ने वेब सीरीज की सक्सेस पर बात की है.

बॉबी देओल ने ऑश्रम करने पर तोड़ी चुप्पी

अभिनेता ने अपनी जर्नी को याद करते हुए कहा कि कैसे उन्हें फिल्मों में नायक की भूमिकाएं नहीं दी जा रही थीं. आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में बोलते हुए बॉबी देओल ने कहा, जिसका टाइटल एक बदनाम आश्रम है, उसे करने में पहले तो मुझे थोड़ी झिझक थी. मुझे पता था कि इसके बाद मुझे नायक की भूमिकाएं नहीं दी जाएंगी. इसीलिए जब मैंने ये शो स्वीकार किया तो किसी को नहीं बताया. मैं शो के आने और फिर उनकी प्रतिक्रिया देखने का इंतजार कर रहा था.”

बॉबी ने ऑश्रम की सक्सेस पर की बात

बॉबी ने ऑश्रम की सक्सेस पर भी बात की. उन्होंने कहा, “पापा ने मुझे फोन किया और बताया कि उन्हें कई दोस्तों से फोन आ रहे हैं और कह रहे हैं कि आपने अच्छा काम किया है. अभनेता ने आश्रम की सफलता के बाद अपने भाई सनी देओल की तारीफ पर से भी पर्दा उठाया. उन्होंने कहा, “भैया ने मुझे बताया कि उन्हें उनके दोस्त के फोन आ रहे हैं, जो चाहते थे कि वह मुझसे जुड़ें.”

आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 इस दिन होगी स्ट्रीम

आश्रम सीजन 3 पार्ट 2, 27 फरवरी को ओटीटी प्लेटफॉर्म एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीमी होगी. बॉबी देओल के अलावा, चंदन रॉय सान्याल और अदिति पोहनकर भी सीरीज में भोपा स्वामी और पम्मी के रूप में अपनी भूमिकाओं में लौट आएंगे. आश्रम का पहला सीजन 28 अगस्त, 2020 को एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त में प्रीमियर हुआ और यह ब्लॉकबस्टर साबित हुआ था.

यह भी पढ़ें- Aashram 3 Part 2 OTT: बाबा निराला और भोपा के पाखंडी खेल का इस दिन होगा पर्दाफाश, सामने आया धमाकेदार ट्रेलर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version