Ashram 3 Part 2: पम्मी को अपनाने वापस लौटे बाबा निराला, आश्रम 3 का धांसू टीजर हुआ जारी, फैंस बोले- जपनाम शुरू कर लो

Ashram 3 Part 2: आश्रम के तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट का मेकर्स ने टीजर जारी कर दिया है. टीजर देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा. यूजर्स इसपर रिएक्ट कर रहे हैं.

By Divya Keshri | January 31, 2025 7:35 AM
an image

Ashram 3 Part 2: पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट जल्द आने वाला है. ये हम नहीं, बल्कि मेकर्स कह रहे हैं. बॉबी देओल स्टारर आश्रम वेब सीरीज का टीजर सामने आ गया है, जो काफी जबरदस्त है. एम एक्स प्लेयर ने टीजर जारी कर दिया है. टीजर शेयर कर कैप्शन में लिखा हुआ है, जपनाम शुरू कर लो, बाबा निराला आ रहे हैं जल्दी! इस पर यूजर्स के रिएक्शन आने लगे हैं.

आश्रम के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट का टीजर हुआ जारी

आश्रम के तीसरे सीजन का दूसरा पार्ट देखने में काफी धांसू लग रहा है. टीजर की शुरुआत में बॉबी देओल कहते हैं,
सच्चा गुरू वो है जो भक्तों पर समर्पित हो और सच्चा भक्त जो मोह-माया के जाल से निकलकर अपने गुरू के श्रण में समर्पित हो गया है. इसमें पम्मी की भी झलक दिखी है, जो बाबा निराला की शरण में चली जाती है. पम्मी इसमें बाबा जपनाम से बदला लेने के लिए आ चुकी है. हालांकि मेकर्स किस दिन इसे लेकर आए, इसका खुलासा नहीं हुआ है. इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

यूजर्स कर रहे रिएक्ट

एक मीडिया यूजर ने लिखा, बाबाजी की सदा ही जय जपनाम. एक यूजर ने लिखा, फाइनली बहुप्रतीक्षित भाग 2आ ही गया. कुछ तो मिला. एक यूजर ने लिखा, ईशा गुप्ता कहां है. एक यूजर ने लिखा, बाबा निराला फिर से आ गए. गौरतलब है कि अगस्त 2020 में वेब सीरीज आश्रम का पहला सीजन आया था. प्रकाश झा की ओर से निर्देशित,यह सीरीज़ ओटीटी पर हिट हो गई और उसके बाद दूसरा सीजन नवंबर 2020 में आया. दो साल बाद, तीसरा सीज़न जून 2022 में जारी किया गया.

यह भी पढ़ें- मैं हीरो हूं और इसलिए मैं विलेन…’, भाई बॉबी देओल की ‘एनिमल’ को लेकर ये क्या बोल गए सनी देओल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version