Comedy Web Series: हमारा मूड जब भी खराब होता है, तब हम अपने मूड को लाइट करने के लिए कुछ रोमांटिक, कॉमेडी फिल्में या वेब सीरीज ढूढ़ते हैं, जिससे स्ट्रेस कम हो और लाइफ थोड़ी एंटरटेनिंग लगे. आज हम आपको कुछ ऐसी ही सीरीज के नाम बताएंगे, जिसे आप घर बैठे देख सकते हैं.
गुल्लक
गुल्लक एक कॉमेडी सीरीज है. यह छोटे शहर के परिवार की कहानी पर आधारित है, जो आपके दिल को छू लेगा. इस सीरीज को आप अपने परिवार के साथ सोनी लिव एप पर देख सकते है.
हैप्पी फैमिली, कंडीशंस अप्लाई
यह एक फैमिली शो है. इस सीरीज में आपको चार पीढ़ियों के परिवार से जुड़े खुशी, हंसी और परेशानियां देखने को मिलेगी. यह सीरीज आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर आसानी से मिल जाएगी.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Child Mental Health : बच्चे हो रहे हैं दबंग, रेप और आत्महत्या करने में भी नहीं करते संकोच, जानिए क्या है वजह
कॉमिकस्तान
यह एक कॉमेडी सीरीज है, जिसमें स्टैंड-अप कॉमेडी की कम्पटीशन होती है. इसे देखने में आपको बहुत मजा आएगा और आप खुश हो जायेंगे. ये सीरीज आपको अमेजन प्राइम वीडियो पर देखने को मिलेगी.
साराभाई Vs साराभाई
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रहा यह एक फॅमिली शो है. इसमें गुजरती परिवार की अजीबोगरीब कहानी देखने को मिलेगी. इसके 2 सीजन है, जिसे देखकर आपको बहुत मजा आएगा.
ट्रिपलिंग
तीन भाई बहनों की कहानी पर आधारित यह सीरीज आपको हंसाने के साथ-साथ इमोशनल भी कर देगी. तीनों अपनी-अपनी जिंदगी की दौर में लगे होते है. इस सीरीज को आप जी 5 पर देख सकते है.
चाचा विधायक हैं हमारे
अमेजन प्राइम वीडियो पर इस कॉमेडी सीरीज को एंजॉय कर सकते हैं. कहानी एक बेरोजगार लड़के की है, जो MLA के साथ अपने झूठे रिश्ते के बारे में बताता है. बाद में वह मुश्किल में पड़ जाता है.
Mandala Murders में काम करने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेंटली खुद को तैयार…’
The Family Man के लिए कम पैसे मिलने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सस्ते मजदूर बनकर…’
OTT Web Series King: सस्ती या महंगी? किस वेब सीरीज ने बनाया दर्शकों को दीवाना और कौन बना ओटीटी का किंग? देखें रिपोर्ट
Rangeen Review: पत्रकार-जिगोलो के रूप में अदाकारी के ‘मुक्काबाज’ निकले विनीत कुमार सिंह, ‘छावा’ की तरह फिर से छाए