Family OTT Shows: फैमिली के साथ इन 3 शानदार वेब सीरीज को देखने के लिए हो जाए तैयार, चेक करें आपने कौन सी नहीं देखी

Family OTT Shows: ओटीटी की दुनिया में कई ऐसी वेब सीरीज है, जिसे आप अपनी पूरी फैमिली के साथ एंजॉय कर सकते हैं. लिस्ट में गुल्लक, कोटा फैक्ट्री जैसे सीरीज है.

By Divya Keshri | March 8, 2024 7:31 AM
an image

द वायरल फीवर की कोटा फैक्ट्री को नेटफ्लिक्स पर रिलीज किया था. इस वेब सीरीज को ब्लैक एंड व्हाइट में रिलीज किया गया है और टीवीएफ का ये आइडिया फैंस को काफी पसंद आ रहा है.

कोटा में सेट, इसकी कहानी वैभव पांडे की है जो कोटा में पढ़ते हुए IIT-JEE क्लियर करने की तैयारी कर रहा है. आप इसे नेटफ्लिक्स पर देख सकते है.

इस सीरीज के 2 सीजन आ चुके हैं और दर्शकों को काफी पसंद आ रहे है. इसका पहला सीजन 2019 में रिलीज हुआ था और 2021 में दूसरा और अब इसका तीसरा सीजन भी जल्द ही रिलीज होने वाला है.

सोनी लिव पर रिलीज हुई सीरीज गुल्लक एक एसी कहानी है जो हर किसी के दिल में रहती है. इस सीरीज में जमील खान, गीतांजली कुलकर्णी, वैभव राज गुप्ता और हर्ष मायर लीड रोल में है. यह एक पारिवारिक सीरीज है.

मिश्रा जी की एक फैमिली है, जो उत्तर भारत में कहीं रहती है. फैमिली में संतोष मिश्रा हैं उनकी पत्नी शांति हैं और हैं दो लड़के अन्नू और अमन है. यह सीरीज पूरी तरह से एक मिडिल क्लास फैमली की जिन्दगी को अच्छे से दिखाता है.

इस सीरीज के 3 सीजन आ चुके हैं. इसके चौथे सीजन की शूटिंग कंप्लीट हो चुकी है. अब जल्द ही इसका चौथा सीजन भी रिलीज होने वाला है.

वेब सीरीज पंचायत को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज किया गया था. इस सीरीज में जीतेन्द्र कुमार, रघुवीर यादव और नीना गुप्ता लीड रोल में है.

सीरीज की कहानी अभिषेक त्रिपाठी नाम के एक लड़के के बारे में है, जो इंजिनियर है. उसकी नौकरी एक ग्राम पंचायत के सचिव के तौर पर फुलेरा गांव में लगती है. कैसे ये नौकरी उसके जीवन को बदल देती है उसकी कहानी दिखाई है.

वेब सीरीज पंचायत 2 सीजन आ चुके हैं और अब जल्द ही इसका तीसरा सीजन भी जल्द ही रिलीज होने वाला है.

Gullak 4 OTT: वेब सीरीज ‘गुल्लक 4’ की शूटिंग हुई पूरी, इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज! जान लीजिए टाइम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version