Hanuman OTT Release: तेलुगु सुपर हीरो फिल्म ‘हनुमान‘ 12 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म तेलुगु के अलावा तमिल, मराठी, हिंदी, कन्नड़, अंग्रेजी, स्पेनिश, चीनी, कोरियाई और जापानी भाषाओं में रिलीज की गई थी.
फिल्म ‘हनुमान‘ रिलीज के बाद से ही सुर्खियों बटोरने लगी थी. युवा निर्देशक प्रशांत वर्मा द्वारा निर्देशित मूवी ने सबको इम्प्रेस कर दिया. अब इसके ओटीटी रिलीज की जानकारी सामने आई है.
फिल्म प्रेमी और दर्शक हनुमान फिल्म की ओटीटी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो फिल्म जी5 पर रिलीज हो सकती है.
गौरतलब है कि हनुमान पहले फरवरी में ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली थी. बाद में इसके रिलीज डेट को स्थगित कर दिया गया क्योंकि सिनेमाघरों में फिल्म को देखने के लिए दर्शक जा रहे थे.
जी5 की ओर से यह बताया गया है कि ओटीटी पर फिल्म स्ट्रीम जल्दी ही रिलीज होगी.
एक्टर तेजा सज्जा ने मूवी हनुमान में हनुमंथा का किरदार निभाया है, जो एक साधारण इंसान है. उसे अप्रत्याशित रूप से महाशक्तियां प्राप्त होती है और वो अपने भीतर एक नई शक्ति की खोज करता है.
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें फिल्म के ब्लॉकबस्टर होने के बाद तेजा सज्जा ने अपनी फीस बढ़ा दी है. खबरें है कि अब वो 5 करोड़ रुपये की मांग कर रहा है.
फिल्म हनुमान में तेजा सज्जा के अपोजिट अमृता अय्यर नजर आई है, जो मीनाक्षी के किरदार में दिखी है. वहीं, विनय रॉय ने खलनायक की भूमिका निभाई थी.
Hanuman OTT Release: अब इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी सुपरहिट फिल्म ‘हनुमान’, नोट कर लें तारीख और समय
Mandala Murders में काम करने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेंटली खुद को तैयार…’
The Family Man के लिए कम पैसे मिलने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सस्ते मजदूर बनकर…’
OTT Web Series King: सस्ती या महंगी? किस वेब सीरीज ने बनाया दर्शकों को दीवाना और कौन बना ओटीटी का किंग? देखें रिपोर्ट
Rangeen Review: पत्रकार-जिगोलो के रूप में अदाकारी के ‘मुक्काबाज’ निकले विनीत कुमार सिंह, ‘छावा’ की तरह फिर से छाए