Hanuman OTT Release : फैंस को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हनुमान का करना पड़ रहा इंतजार

Hanuman OTT Release Date: फिल्म हनुमान का लगातार बॉक्स ऑफिस पर धमाल देखने को मिल रहा है. जल्द ही इसे ओटीटी पर स्ट्रीम किया जाएगा.

By Divya Keshri | March 18, 2024 9:46 PM
an image

फिल्म “हनुमान” को 2 मार्च 2024 को ओटीटी प्लेटफॉर्म ZEE5 पर सभी भाषाओं में रिलीज किया जाएगा. इस प्लेटफॉर्म से मेकर्स का पहले ही कॉन्ट्रैक्ट हो गया था. इसे फिल्म रिलीज के 3 हफ्ते बाद ही ओटीटी पर स्ट्रीम करना था, लेकिन जब फिल्म का कलेक्शन बढ़ने लगा, तब इसकी रिलीज को पोस्टपोन कर दिया गया.

यह फिल्म 12 जनवरी 2024 को तेलगु में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने रिलीज होते ही जमकर धमाल मचाया था. इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन 10 करोड़ रुपए कमाए थे.

इस फिल्म में तेजा सज्जा और अमृता अय्यर लीड भूमिका में हैं. वहीं वरलक्ष्मी सरथकुमार, समुथिरकारी, विनय राय और वेनेला किशोर अन्य भूमिकाओं में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म का निर्देशन प्रशांत वर्मा ने किया है. इस फिल्म की कमाई से 2.66 करोड़ रुपए अयोध्या राम मंदिर को दान कर दिए गए थे.

फिल्म में हनुमानतु (तेजा सज्जा) एक आम व्यक्ति होता है, जिसे गलती से सुपरपावर मिल जाती है. फिर उसका मुकाबला एसे व्यक्ति से होता है जो अपनी सुपरपावर प्राप्त करने के लिए बेताब रहता है.

इस फिल्म के निर्देशक प्रशांत वर्मा ने फिल्म के सीक्वल की भी घोषणा कर दी है. हनुमान फिल्म का सीक्वल “जय हनुमान” पर काम शुरू हो गया है.

इस फिल्म में तेजा ने सभी स्टंट्स खुद ही किए थे. एक इंटरव्यू में तेजा ने बताया कि उनके पास कोई बॉडी डबल या हेड रिप्लेसमेंट शॉट नहीं था, इसलिए उन्हें सभी स्टंट्स खुद ही करने पड़े थे.

जय हनुमान से पहले, तेजा सज्जा एक एक्शन फिल्म में दिखेंगे, जिसकी तैयारी उन्होंने शुरू कर दी है. एक रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म में उनके कई भारी-भरकम स्टंट होंगे.

तेजा सज्जा आखिरी बार फिल्म “जोंबी रेड्डी” में नजर आए थे, जो एक एक्शन-कॉमेडी फिल्म है. मारियो एक गेम डेवलपर होता है और वह अपने दोस्तों के साथ रायलसीमा एक शादी में शामिल होने जाता है.

तेजा सज्जा ने अपने करियर की शुरुआत 2 साल की उम्र में एक बाल कलाकार के रूप में की थी. उन्होंने बाल कलाकार के रूप में कई जाने-माने अभिनेताओं के साथ भी काम किया है.

Also Read: Mirzapur-पंचायत से लेकर द फैमिली मैन तक, ये हैं हिंदी की टॉप 10 वेब सीरीज, बिल्कुल ना करें मिस

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version