Maharani 3 Leaked Online: हुमा कुरैशी की महारानी 3 रिलीज के बाद ही ऑनलाइन लीक, इन वेबसाइट्स पर उपलब्ध

Maharani 3 Leaked Online: हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी 3 आज एक लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गई. रिलीज होते ही मेकर्स के लिए एक बुरी खबर है.

By Divya Keshri | March 7, 2024 11:40 AM
an image

Maharani 3 Leaked Online: आज एक लंबे इंतजार के बाद वेब सीरीज महारानी 3 आज से सोनी लिव पर स्ट्रीम हो रही है. रिलीज के साथ ही ये सुर्खियों में है.

सुभाष कपूर द्वारा निर्मित और सौरभ भावे द्वारा निर्देशित महारानी 3 के मेकर्स के लिए बुरी खबर है. रिलीज होने के कुछ घंटे साथ ही वेब सीरीज ऑनलाइन लीक हो गई है.

महारानी 3 टेलीग्राम सहित कई अन्य पायरेसी साइट्स पर लीक कर दी गई है. बता दें कि पाइरेसी एक दंडनीय अपराध है और प्रभात खबर इसकी कड़ी निंदा करता है.

महारानी 3 के लीक होने से मेकर्स को यकीनन तगड़ा झटका लग सकता है. इससे पहले भी आर्टिकल 370, आर्या सीजन 3, मैडम वेब, डंकी, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया सहित कई अन्य मूवीज और सीरीज पायरेसी का शिकार हो चुकी है.

महारानी 3 को लेकर एक्स पर खूब सारे रिव्यूज आ रहे है. एक एक्स यूजर ने लिखा, महारानी 3 एक और मास्टरपीस है. हुमा कुरैशी बस आपका प्रदर्शन पसंद आया. आप ने किरदार में जान ही डाल दी. पूरी एक्टिंग टीम देखने में शानदार है.

महारानी में हुमा के अलावा अमित सियाल, विनीत कुमार, प्रमोद पाठक, कानी कुसरुति, अनुजा साठे, सुशील पांडे, दिब्येंदु भट्टाचार्य और सोहम शाह अहम किरदार में हैं.

आठ-एपिसोड की सीरीज सुभाष कपूर द्वारा बनाई गई है और सौरभ भावे द्वारा निर्देशित है. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

पीटीआई संग एक इंटरव्यू में हुमा ने कहा था, “आज, क्योंकि मैं ‘महारानी’ कर रही हूं और शो मेरे किरदार के इर्द-गिर्द केंद्रित है, मैं एक निश्चित शुल्क लेने में सक्षम हूं, यह एक ऐसा शो है जिससे हम सभी को फायदा हुआ.

आगे उन्होंने कहा था, लोगों ने मुझे अलग नजरिए से देखना शुरू कर दिया… मैं बिना किसी हिचकिचाहट के कह सकती हूं कि महारानी मेरे करियर में एक नए अध्याय की शुरुआत थी.”

Maharani 3 Review: रानी भारती बनकर छा गई हुमा कुरैशी, यूजर्स कर रहे तारीफ, देखने से पहले जानें क्या कह रही पब्लिक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version