Maharani 4 Teaser: बिहार ही हमारा असली परिवार, हुमा कुरैशी की महारानी 4 का धांसू टीजर आउट
Maharani 4 Teaser: हुमा कुरेशी की मोस्ट पॉपुलर एंटरटेनर राजनीतिक ड्रामा महारानी के अब तक तीन सीजन सोनी लिव पर आ चुके हैं और सभी को दर्शकों ने काफी ज्यादा प्यार दिया है. अब मेकर्स ने चौथे सीजन का धांसू टीजर जारी कर दिया है.
By Ashish Lata | March 3, 2025 3:47 PM
Maharani 4 Teaser: बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरेशी की लोकप्रिय राजनीतिक ड्रामा महारानी, तब से दर्शकों का मनोरंजन कर रही है, जब सीरीज का पहला सीजन साल 2021 में सोनी लिव पर स्ट्रीम हुआ था. तीन सफल सीजन के बाद, निर्माताओं ने आखिरकार ट्रेंडिंग शो के चौथे सीजन का धमाकेदार टीजर जारी कर दिया है. इसमें हुमा दमदार लुक में दिखाई दे रही है.
महारानी 3 का धांसू टीजर आउट
महारानी सीजन 4 के धांसू टीजर में सबसे पहले हुमा कुरैशी साड़ी पहने दिखाई देती हैं. बैकग्राउंड में एक वॉयसओवर चलता है, जिसमें वह कहती है, ”किसी ने हमको गवारिन कहा, तो किसी ने हतयारिन, तो किसी ने भावी प्रधानमंत्री, लेकिन हमको सत्ता से नहीं परिवार से मोह है. काहे कि बिहार ही हमारा असली परिवार है, अगर किसी ने हमारे परिवार को नुकसान पहुंचाया, तो हम उसे जिंदा जला देंगे.”
महारानी 4 के मेकर्स ने टीजर वीडियो को एक शानदार कैप्शन के साथ शेयर किया. जिसमें लिखा, हो जाइये तैयार… महारानी का स्वागत करें चौथी बार!#MaharaniS4 का टीजर अभी जारी! #MaharanionSonyLIV. पॉपुलर वेब सीरीज का चौथा सीजन भी सोनी लिव पर ही स्ट्रीम होगी, लेकिन यह कब आएगी, इसकी अनाउंसमेंट फिलहाल नहीं हुई है.
महारानी 4 के टीजर को देख फैंस ने दिया ये रिएक्शन
महारानी 4 के टीजर को देखकर एक नेटिजन्स एक से बढ़कर एक कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”मोस्ट अवेटेड सुपर डुपर सीरीज… हुमा कुरेशी की एक्टिंग कमाल की है.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”फिर सीजन 4 क्यों ???? मुझे लगा कि सीजन 3 बिल्कुल सही खत्म हुआ. रानी भारती ने अपने सभी दुश्मनों को हराया और शीर्ष पर रहीं. जेल से बाहर निकलना एक आदर्श समापन था, लेकिन देखना मजेदार होगा सीजन 4 में क्या खास है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”वाह नया सीजन, नया रोमांच और मजेदार कहानी.”