टीवीएफ का पंचायत सीजन 3 एक लंबे इंतजार के बाद रिलीज हो गया है. अब फैंस की निगाहें कुछ और वेब सीरीज पर है, जिनके अगले पार्ट का सब दिल थाम कर इंतजार कर रहे हैं.
सुपरहिट वेब सीरीज मिर्जापुर के दोनों सीजन ने रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर धूम मचा दिया था. इसके सारे किरदार काफी पॉपुलर हुए थे. अब फैंस की निगाहें इसके तीसरे सीजन पर है. हालांकि उम्मीद की जा रही है मेकर्स जल्द ही सीजन 3 रिलीज डेट बताएंगे.
पाताल लोक के पहले सीजन ने सोशल मीडिया पर आते ही धमाका कर दिया था. हथौड़ा त्यागी से हाथीराम तक, हर किरदार को लोगों से खूब प्यार मिला था. फैंस इसके दूसरे सीजन का इंतजार कर रहे हैं.
क्राइम और थ्रिलर वेब सीरीज असुर की रोमांचक कहानी देखकर आपको दिमाग हिल जाएगा. अबतक इसके दो सीजन आ चुके हैं और दोनों सुपरहिट हुए थे. तीसरे सीजन का फैंस वेट कर रहे हैं.
फैमिली मैन के सीजन 3 शूटिंग शुरू हो गई है और इस बारे में मेकर्स ने हाल ही में जानकारी दी थी. मनोज बायपेयी की इस सुपरहिट सीरीज को देखना का उनके चाहने वाले इंतजार कर रहे हैं.
दिल्ली क्राइम के दोनों सीजन ने धमाल मचा दिया था और अब तीसरे सीजन का इंतजार है. हालांकि अभी तक तीसरे सीजन को लेकर मेकर्स ने कुछ अपडेट नहीं दिया है.
वेब सीरीज फर्जी की जबरदस्त कहानी ने लोगों को इम्प्रेस कर दिया था. इसके दूसरे सीजन का फैंस वेट कर रहे हैं. बता दें कि इसमें शाहिद कपूर है.
पॉपुलर वेब सीरीज आश्रम को कौन भूल सकता है. आश्रम 4 का फैंस इंतजार कर रहे हैं. इसमें बॉबी देओल ने बाबा निराला बनकर सबके होश उड़ा दिए थे. इसके चौथे सीजन के रिलीज डेट को लेकर मेकर्स ने कुछ नहीं कहा है.
The Family Man 3 में नजर नहीं आएगा ये किरदार, खुद किया खुलासा, कहा- मुझे लगता है ये सीजन…
Mandala Murders में काम करने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेंटली खुद को तैयार…’
The Family Man के लिए कम पैसे मिलने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सस्ते मजदूर बनकर…’
OTT Web Series King: सस्ती या महंगी? किस वेब सीरीज ने बनाया दर्शकों को दीवाना और कौन बना ओटीटी का किंग? देखें रिपोर्ट
Rangeen Review: पत्रकार-जिगोलो के रूप में अदाकारी के ‘मुक्काबाज’ निकले विनीत कुमार सिंह, ‘छावा’ की तरह फिर से छाए