Mirzapur 4: शबनम ने मिर्जापुर सीजन 4 की कहानी को लेकर दिया हिंट, कहा- ये आपके दिमाग को हिला देगा

वेब सीरीज मिर्जापुर 3 इस समय अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रहा है. सीरीज में शबनम का रोल निभा रही शेरनवाज सैम जिजिना ने सीजन 4 को लेकर खुलासा किया है, जिसे जानकर फैंस खुश हो जाएंगे.

By Divya Keshri | July 9, 2024 12:33 PM
an image

Mirzapur 4: आखिरकार मिर्जापुर का तीसरा सीजन मेकर्स ने चार साल के लंबे इंतजार के बाद रिलीज कर दिया है. साल 2018 में पहला सीजन आया था और इसने लोगों के दिमाग को हिला डाला था. पहले सीजन में विक्रांत मैसी द्वारा निभाया गया बबलू पंडित के किरदार की मौत हो गई थी. दूसरे सीजन में अली फजल ने गुड्डू पंडित की मौत का बदला मुन्ना भैया से लिया और उसे मार डाला. दूसरे सीजन के अंत तक ये सस्पेंस बना था कि कालीन भैया जिंदा है या नहीं. हालांकि तीसरे सीजन में उनकी वापसी दिखी. अब फैंस के लिए गुजन्यूज है. चौथा सीजन आने वाला है और इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है.

मिर्जापुर सीजन 4 को लेकर शबनम ने किया खुलासा

मिर्जापुर में शबनम का रोल शेरनवाज सैम जिजिना निभाया था. तीसरे सीजन में उसका एक अलग ही अंदाज फैंस को देखने को मिला. उन्होंने खुलासा किया की चौथे सीजन पर काम शुरू हो गया. न्यूज 18 के साथ एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने कहा, “यह बहुत जल्द होने वाला है. इसका चौथा सीजन आएगा. राइटिंग चल रही है. आगे एक्ट्रेस ने लिखा, मुझे यकीन है कि वे फिर से कुछ ऐसा लेकर आएंगे, जिसमें बहुत ज्यादा शॉक वैल्यू होगी.”

Also Read: Mirzapur 3 के रिलीज के बाद फैंस की बढ़ी बेचैनी, अब इन वेब सीरीज के इंतजार में नजरें बिछाये हुए हैं दर्शक, निपटा लें पिछला सीजन

Mirzapur 3 देखने का अगर नहीं है मन, तो देखें सस्पेंस-थ्रिलर से भरपूर ये 6 वेब सीरीज, एपिसोड देख दिमाग का बज जाएगा बैंड

मिर्जापुर सीजन 4 होगा जबरदस्त

शेरनवाज सैम जिजिना ने मिर्जापुर सीजन 4 को लेकर कहा, यह सीजन सारे बाकी अन्य सीजन से अलग होने वाला है. यह हाउस ऑफ कार्ड्स जैसा है. इसमें एक मजबूत पॉलिटिकल पहलू देखने को मिलेगा. इसे बहुत समझदारी से बनाया गया है और ये आपके दिमाग को हिला देगा.” वहीं, मिर्जापुर सीजन 3, 5 जुलाई को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुआ था. इसमें अली फजल, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुगल, विजय वर्मा, पंकज त्रिपाठी, हर्षिता गौर, प्रियांशु पेनयुली, राजेश तैलंग, ईशा तलवार नजर आए. कालीन भैया को देखकर फैंस काफी खुश हो गए थे. सीरीज में मुन्ना भैया की मौत कन्फर्म हो गई है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version