शेफाली शाह, रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन, राजेश तैलंग स्टारर वेब सीरीज दिल्ली क्राइम नेटफ्लिक्स पर उपलब्ध है. इस सीरीज ने लोगों के होश उड़ा दिए थे. इसके अबतक दो सीजन आ चुके है और टोटल 12 एपिसोड थे.
वेब सीरीज सेक्रेड गेम्स की कहानी एक ईमानदार पुलिसकर्मी सरताज सिंह यानी सैफ अली खान की है, जो मुंबई और देश को गैंगस्टर गणेश गायतोंडे से बचाने की भरपूर कोशिश करता है. इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी गैंगस्टर के रोल में दिखा है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
वेब सीरीज जामताड़ा का अबतक दो सीजन आ चुका है. दोनों सीजन को दर्शकों से जबरदस्त रिस्पांस मिला है. इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं और इसमें अमित सियाल, दिब्येंदु भट्टाचार्य, अक्षा परदासनी, आसिफ खान, अंशुमान पुष्कर है.
वेब सीरीज भौकाल रिलीज के साथ ही सोशल मीडिया पर छा गई थी. मोहित रैना, अभिमन्यु सिंह, सिद्धांत कपूर, बिदिता बाग, गुल्की जोशी स्टारर सीरीज दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय हुआ था. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं.
द फैमिली मैन में मनोज बाजपेयी, प्रियामणि, शरद केलकर, शारिब हाशमी, दलीप ताहिल जैसे स्टार्स नजर आए है. इसे आप अमेजन प्राइम पर घर बैठे देखकर एंजॉय कर सकते है. इसके तीसरे सीजन का फैंस इंतजार कर रहे हैं.
वेब सीरीज असुर एक क्राइम थ्रिलर है, जिसमें अरशद वारसी की टीम एक सीरियल किलर को पकड़ने की कोशिश करता है. ये किलर खुद को असुर काली का अवतार मानता है और अपने टारगेट को तड़पा-तड़पा कर मारता है. इसे आप जियो सिनेमा पर देख सकते हैं.
मिर्जापुर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया था. ये अमेजन प्राइम वीडियो पर आपको मिल जाएगी. ये अभी भी सबसे चर्चित और पॉपुलर वेब सीरीज में से एक है.
बॉबी देओल की वेब सीरीज आश्रम के अबतक तीन सीजन आ चुके है. इस सीरीज ने बॉबी के करियर को नया मुकाम दिया. इसे आप एमएक्स प्लेयर पर देख सकते हैं. ये दर्शकों के बीच काफी लोकप्रिय है.
Mandala Murders में काम करने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेंटली खुद को तैयार…’
The Family Man के लिए कम पैसे मिलने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सस्ते मजदूर बनकर…’
OTT Web Series King: सस्ती या महंगी? किस वेब सीरीज ने बनाया दर्शकों को दीवाना और कौन बना ओटीटी का किंग? देखें रिपोर्ट
Rangeen Review: पत्रकार-जिगोलो के रूप में अदाकारी के ‘मुक्काबाज’ निकले विनीत कुमार सिंह, ‘छावा’ की तरह फिर से छाए