OTT Releases In March 2024: हनुमान से लेकर महारानी 3 तक, मार्च में रिलीज होगी धमाकेदार वेब सीरीज, चेक करें लिस्ट

OTT Releases In March 2024: मार्च के महीने में कई वेब सीरीज और फिल्में आने वाली है. इसमें मेरी क्रिसमस, महारानी 3, मामला लीगल है, सनफ्लॉवर 2 शामिल है. आपको बताते हैं ये किस प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं.

By Divya Keshri | March 1, 2024 9:51 AM
an image

OTT Releases In March 2024: फिल्म मेरी क्रिसमस में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति लीड रोल में है. यह एक मर्डर-मिस्ट्री है. आप इसे 8 मार्च से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.

मामला लीगल है का निर्देशन राहुल पांडे ने किया है. यह एक कॉमेडी सीरीज है. इसमें रवि किशन, निधि बिष्ट, अंजुम बत्रा, विजय राजोरिया, यशपाल शर्मा लीड रोल में हैं. आप इसे 1 मार्च से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.

पिछले कुछ दिनों से सुनील ग्रोवर और अदा शर्मा अपनी वेब सीरीज ‘सनफ्लॉवर 2’ को लेकर काफी चर्चा में बने हुए है. इसमें सुनील की जबरदस्त एक्टिंग के साथ-साथ अदा का एकदम नया अवतार देखने को मिल रहा है. आप इसे 1 मार्च से जी5 पर देख पाएंगे.

फिल्म ईगल में रवि तेजा लीड रोल में नजर आ रहे हैं. रवि इस फिल्म में फुल टू एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म में रवि के अलावा नवदीप, श्रीनिवास अवसारला, मधुबाला और काव्या थापर भी नजर आ रहे है. आप इसे 2 मार्च से ईटीवी विन पर देख पाएंगे.

फिल्म हनुमान में तेजा सज्जा और अमृता अय्यर लीड रोल में है. फिल्म ‘हनुमान’ भगवान हनुमान की जन्मभूमि अंजनाद्रि गांव में रहने वाले एक सीधे लड़के हनुमंत (तेजा सज्जा) की कहानी है. आप इसे 8 मार्च से जी5 पर देख पाएंगे.

Also Read: Hanuman OTT Release Date: फैंस का इंतजार हुआ खत्म, इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी हनुमान, नोट कर लें तारीख

फिल्म यात्रा 2 वाईएस जगन मोहन रेड्डी के जीवन पर बेस्ड फिल्म है .इस फिल्म में राजनीतिक सत्ता और शासन को काफी अच्छे से दिखाया गया है. आप इसे 8 मार्च से अमेजन प्राइम पर देख पाएंगे.

ऐ वतन मेरे वतन में सारा अली खान लीड रोल में नजर आ रही है. इसे कन्नन अय्यर ने निर्देशित कीया है. इस फिल्म में सारा एक स्वतंत्रता सेनानी के रोल में है. आप इसे 21 मार्च से अमेजन प्राइम पर देख पाएंगे.

फिल्म फाइटर एक देशभक्ति फिल्म है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण लीड रोल में है. आप इसे 21 मार्च से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.

वेब सीरीज महारानी 3 में एक्ट्रेस हुमा कुरेशी लीड रोल में है. वेब सीरीज ‘महारानी’ के तीसरे सीजन का प्रोमो सामने आ चुका है. इसे आप 21 मार्च से नेटफ्लिक्स पर देख पाएंगे.

Also Read: Maharani 3 OTT: इस ओटीटी पर धमाल मचाने आ रही महारानी 3, सामने आ गई रिलीज डेट, जान लें अभी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version