Panchayat 4: प्रधानी जीतने के बाद जश्न मनाते नजर आए बनराकस, भोजपुरी गाने पर जमकर लगाए ठुमके, वीडियो वायरल 

Panchayat 4 ने रिलीज होते ही ओटीटी पर कब्जा कर लिया है. हर कोई प्रधान जी और बनराकस के बीच चुनावी जंग देखने के लिए बेताब थे. शो के रिलीज के बाद इसमें गजब का ट्विस्ट देखने को मिला, जिसमें बनराकस को प्रधानी मिल गई है. इसी बीच बनराकस का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Shreya Sharma | June 28, 2025 4:24 PM
an image

Panchayat 4: प्राइम वीडियो की पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत 4’ में भूषण उर्फ बनराकस का रोल कर रहे एक्टर दुर्गेश कुमार इन दिनों खूब सुर्खियों में हैं. इस सीरीज में बनराकस ने विधायक जी से हाथ मिलाने के बाद प्रधान जी और मंजू देवी को हराकर प्रधानी हासिल कर ली है, जिसके बाद वह इस जीत का जश्न मनाते हुए नजर आ रहे है. बनराकास एक वीडियो में भोजपुरी गाने में डांस करते नजर आ रहे है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

हीरोइन ओ हीरोइन पर ठुमके लगाते दिखे बनराकस

दरअसल, हाल ही में दुर्गेश कुमार ने भोजपुरी गाने ‘हीरोइन ओ हीरोइन’ पर जबरदस्त डांस किया, जिसका वीडियो इंटरनेट पर आते ही छा गया. वीडियो में दुर्गेश अपने किरदार बनराकस के अंदाज में ही ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं. फैंस को उनका यह देसी डांस स्टाइल बहुत पसंद आ रहा है. इस वीडियो को इंस्टाग्राम पेज ‘व्लॉग विथ हितेश’ ने शेयर किया है और देखते ही देखते इसे हजारों लोग देख चुके हैं. लोग कमेंट कर रहे हैं कि दुर्गेश कुमार रियल लाइफ में भी अपने किरदार जैसे ही मस्तमौला हैं.

बीयर, सिगरेट की तस्वीरें हुई वायरल

इसके अलावा दुर्गेश कुमार ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो भी पोस्ट की थी, जिसमें वो अपनी जीत का जश्न मनाते दिखे. तस्वीर में टेबल पर बीयर की बोतलें, सिगरेट और स्नैक्स नजर आ रहे थे. उन्होंने कैप्शन में सिर्फ ‘जीत’ लिखा. इस फोटो को लेकर कुछ लोगों ने उनकी तारीफ की, तो कुछ ने कहा कि ऐसी पोस्ट पब्लिक में शेयर करना सही नहीं है. अगर ‘पंचायत 4’ की बात करें, तो यह सीजन 24 जून 2025 को रिलीज हुआ, जिसमें गांव की राजनीति में बड़ा ट्विस्ट आया है और भूषण यानी बनराकस अब फुलेरा गांव के प्रधान बन गए हैं. 

ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala ने पराग त्यागी संग की थी दूसरी शादी, पहले पति ने किया था मानसिक शोषण

ये भी पढ़ें: Shefali Jariwala के निधन के बाद पति पराग त्यागी का हुआ बुरा हाल, कहा था- ‘लोगों ने शेफाली को…’

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version