अमेजन प्राइम वीडियो पर सबसे चर्चित और लोकप्रिय वेब सीरीज पंचायत सीजन 3 के लिए हर कोई उत्साहित है? फैंस ये जानने के लिए बेताब हैं कि कब ये रिलीज होगी. इसमें जितेंद्र कुमार प्रमुख भूमिका में हैं.
पंचायत की कहानी अभिषेक त्रिपाठी नाम के एक शख्स के इर्द-गिर्द घूमती है. वह एक इंजीनियर है, लेकिन उसे अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुरूप नौकरी नहीं मिल पा रही है.
इस प्रकार, उसे एक ग्राम पंचायत में सचिव की नौकरी मिल जाती है और उसे कई चुनौतियों का सामना करना पड़ता है.
यह एक कॉमेडी ड्रामा है, जो सभी को प्रभावित करने में कामयाब रही है. अब, पंचायत के फैंस इसके तीसरे सीजन के ओटीटी पर आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
अब पंचायत के सीक्वल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है. यह अमेजन प्राइम वीडियो पर आएगी. हालांकि, निर्माताओं ने इस बात का खुलासा नहीं किया है, कि ये कबतक रिलीज होगी.
पंचायत सीजन 3 के कलाकारों के बारे में बात करें तो जितेंद्र कुमार अभिषेक त्रिपाठी के रूप में वापस आएंगे और चुनौतियों का सामना करेंगे. रघुबीर यादव बृज भूषण दुबे के रूप में नजर आएंगे
नीना गुप्ता मंजू देवी के रूप में, चंदन रॉय विकास के रूप में, फैसल मलिक प्रह्लाद पांडे के रूप में नजर आएंगे.
अमेजन प्राइम वीडियो ने कुछ महीने पहले पंचायत सीजन 3 का फर्स्ट लुक शेयर किया था. इसमें अभिषेक त्रिपाठी को बैग लदी बाइक पर दिखाया गया. यह अफवाह है कि यह कथानक अभिषेक त्रिपाठी के ग्राम पंचायत से ट्रांसफर के इर्द-गिर्द घूमेगा.
क्या वह फुलेरा को हमेशा के लिए छोड़ देगा? अब जब उन्हें फुलेरा में आराम हो गया है तो क्या वे जाना स्वीकार करेंगे? हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा. अब समय आ गया है कि निर्माता वेब सीरीज की रिलीज डेट का खुलासा करें.
Mandala Murders में काम करने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘मेंटली खुद को तैयार…’
The Family Man के लिए कम पैसे मिलने पर मनोज बाजपेयी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘सस्ते मजदूर बनकर…’
OTT Web Series King: सस्ती या महंगी? किस वेब सीरीज ने बनाया दर्शकों को दीवाना और कौन बना ओटीटी का किंग? देखें रिपोर्ट
Rangeen Review: पत्रकार-जिगोलो के रूप में अदाकारी के ‘मुक्काबाज’ निकले विनीत कुमार सिंह, ‘छावा’ की तरह फिर से छाए