Sanvikaa Net Worth: ‘पंचायत 4’ की सीधी-सधी रिंकी रियल लाइफ में हैं बेहद ग्लैमरस! एक्ट्रेस की कमाई कर देगी हैरान
Sanvikaa Net Worth: प्राइम वीडियो के पॉपुलर वेब सीरीज 'पंचायत' के सीजन 4 की अनोउंसमेंट हो चुकी है. यह सीरीज 2 जुलाई को एक बार फुलेरा वासियों के साथ दर्शकों को मनोरंजन करने आ रही है. ऐसे में सीरीज की पसंदीदा किरदार रिंकी की सादगी पर मरने वाले फैंस को एक्ट्रेस की नेट वर्थ बताते हैं.
By Sheetal Choubey | April 4, 2025 10:41 AM
Sanvikaa Net Worth: पॉपुलर वेब सीरीज ‘पंचायत’ के चौथे सीजन की अनोउंसमेंट हो गई है. ऐसे में एक बार फिर गांव की पृष्टभूमि में हंसी के ठहाके पुरे फुलेरा वासियों के साथ लगाने को तैयार हो जाएं क्योंकि यह सीरीज इसी साल 2 जुलाई को प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी. सीरीज की कहानी प्रधान जी के गोली लगने के पीछे के खुलासे और रिंकी-सचिव जी की प्रेम कहानी को आगे बढ़ाएगी.
दर्शकों ने पहले तीन सीजन पर खूब प्यार लुटाया और अब पंचायत सीजन 4 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि वेब सीरीज में सीधी-सधी गांव की रिंकी यानी सांविका असल जिंदगी में कितनी ज्यादा ग्लैमरस हैं और साथ ही एक्ट्रेस सीरीज के अलावा भी कई जगह से कमाई करती हैं. ऐसे में आइए उनकी नेट वर्थ पर एक नजर डालते हैं.
इंजीनियरिंग स्टूडेंट से पंचायत की रिंकी तक
पंचायत सीरीज में अपनी सादगी से दर्शकों को दीवाना बनाने वाली सांविका का असली नाम पूजा सिंह है, जो मूल रूप से मध्य प्रदेश के जबलपुर की रहने वाली हैं. उन्होंने इंजीनियरिंग में ग्रेजुएट किया है. शुरुआत से ही एक्टिंग में रुझान होने की वजह से एक्ट्रेस ने अपनी जॉब छोड़ दी और फिर अपने घर वालों से झूठ बोलकर मुंबई आ गई थीं. यहां आकर पहले उन्होंने कई टीवी-ऐड में काम किया. इसके साथ-साथ एक्ट्रेस ने ‘हजामत’ और ‘लखन लीला भार्गव’ जैसी वेब सीरीज में भी काम किया. हालांकि, उन्हें असल पहचान TVF की चर्चित वेब सीरीज ‘पंचायत’ से मिली, जिसमें वह प्रधान जी की बेटी ‘रिंकी’ के किरदार में नजर आईं.
सांविका की नेट वर्थ
पंचायत की रिंकी यानी सांविका के नेट वर्थ की बात करें तो एक्ट्रेस मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, साल 2022 में कुल 5 लाख रुपये संपत्ति की मालकिन थीं. लेकिन अब 2025 में एक्ट्रेस ने अपनी मेहनत और टैलेंट के दम पर 40-60 लाख रुपये संपत्ति कमा ली है. वेब सीरीज के अलावा सांविका कई ब्रांड्स के प्रमोशन से भी कमाई करती हैं.