Top 10 shows on Amazon prime: गांव से लेकर मर्डर केस तक, ये पॉपुलर वेब सीरीज आज भी कर रहे है ट्रेंड, आपने देखा या नहीं?

Top 10 shows on Amazon prime: आज हम आपके लिए अमेजन प्राइम वीडियो की टॉप 10 वेब सीरीज की लिस्ट लेकर आए है, जो दर्शकों के बीच बहुत पॉपुलर है. अगर अपने इसे अभी तक नहीं देखा है, तो जल्दी इसे अपनी वॉच लिस्ट में शामिल कर लें.

By Shreya Sharma | June 5, 2025 7:43 PM
an image

Top 10 shows on Amazon prime: हर हफ्ते कई वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होती है. अमेजन प्राइम और नेटफ्लिक्स जैसे ओटीटी प्लेटफार्म पर हमेशा कई सीरीज दर्शकों के बीच पॉपुलर हो जाती है. इसी बीच आज हम आपके लिए ऐसी सीरीज लेकर आए है, जो अमेजन प्राइम वीडियो पर ट्रेंड कर रही है. ग्राम चिकित्सालय से लेकर मिर्जापुर जैसी वेब सीरीज दर्शकों के बीच इतनी लोकप्रिय है कि इसके व्यूज लगातार बढ़ते ही जा रहे है. तो आइए उन सीरीज पर एक नजर डालते है.

1. ग्राम चिकित्सालय 

दीपक कुमार मिश्रा की ओर से निर्देशित यह वेब सीरीज 9 मई 2025 को रिलीज हुई है. यह सीरीज पंचायत के मेकर्स ने बनाई है, जिसमें गांव की चिकित्सा व्यवस्था की कहानी दिखाई गई है. इसमें एक डॉक्टर गांव में लोगों का इलाज करने आता है, लेकिन कोई भी उसपर भरोसा नहीं करता है और झोलाछाप डॉक्टर से इलाज करवाता है.

2. पंचायत

साल 2020 में रिलीज हुई यह वेब सीरीज दर्शकों के दिलों में एक अलग छाप छोड़ चुकी है. दर्शकों को यह शो और इसकी कहानी इतनी पसंद आई कि अब तक इसके 3 सीजन रिलीज हो चुके है. 2 जुलाई 2025 को इसका चौथा सीजन भी रिलीज होने वाला है, जिसका फैंस को बहुत इंतजार है. 

3. द बेटर सिस्टर

29 मई 2025 को रिलीज यह एक अमेरिकी थ्रिलर सीरीज है. इसकी कहानी में एक परिवार की कहानी दिखाई गई है, जिसमें गृहस्थ जीवन में रहने वाली लड़की की बहन नशे के लत में रहती है.

4. गुड बॉय 

इस सीरीज की कहानी एक वफादार कुत्ते की है, जो अपने मालिक के साथ एक ग्रामीण परिवार के घर में जाता है, लेकिन तब उसे पता चलता है कि परछाई में कई शक्तियां छिपी हुई हैं।

5. दुपहिया

यह सीरीज 7 मार्च 2025 को रिलीज हुई है. इसकी कहानी एक ऐसे गांव की है, जहां एक दहेज में मिली बाइक चोरी हो जाती है और गांव का 25 साल का अपराधमुक्त रिकॉर्ड खतरे में आ जाता है. 

6. फर्जी 

राज और डीके की ओर से निर्देशित यह सीरीज 2023 में रिलीज हुई थी. इस सीरीज में एक आर्टिस्ट की कहानी दिखाई गई है, जो नकली नोट छापने के धंधे में जाता है. शाहिद कपूर की यह सीरीज भारत में सबसे ज्यादा देखी गई है. 

7. खौफ

निर्माता स्मिता सिंह की यह एक सस्पेंस थ्रिलर सीरीज है, जिसकी कहानी डरावनी और खतरनाक है. 4 लड़कियां अपने घर से दूर कमाने के लिए दूसरे जगह जाती है और एक हॉस्टल में रहती है. उस हॉस्टल में कुछ ऐसी चीजें होती है, जो किसी को वहां से बाहर नहीं निकलने देती है. 

8. पाताल लोक

निर्देशक अविनाश अरुण और प्रोसित रॉय की वेब सीरीज 15 मई 2020 को रिलीज हुई थी. जिसमें एक अफसर की कहानी दिखाई गई है, जो एक मर्डर केस को सुलझाने के लिए उसकी जांच करता है और उसकी तह तक पहुंचता है. 

9. मोटरहेड्स

20 मई 2025 को रिलीज यह एक अमेरिकी सीरीज है. इसकी कहानी एक अंडरग्राउंड रेसिंग पर बनाई गई है, जिसमें प्यार, धोखा और पहली कार की चाबी घुमाने के बारे में है. 

10. मिर्जापुर

2019 में रिलीज यह सीरीज उत्तर प्रदेश के काल्पनिक शहर पर बनी है, जहां सत्ता, खून और बदले के खेल को दिखाया गया है. यह सीरीज भी अमेजन प्राइम वीडियो की सबसे पॉपुलर है, जिसके तीनों सीजन को अब तक 30 मिलियन से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

ये भी पढ़ें: Top 10 Movies on Netflix: नेटफ्लिक्स पर ट्रेंड कर रही है ये फिल्में, सातवें नंबर वाली देख हिल जायेगा दिमाग, मिस न करें

ये भी पढ़ें: Movies Release in July: तारीख नोट कर लें, रोमांटिक से लेकर कॉमेडी तक, इन फिल्मों से जुलाई में थिएटर में लगेगा मेला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version