Upcoming Web Series: महारानी 3 से लेकर Heeramandi तक, इन 7 बेहतरीन वेब सीरीज का फैंस कर रहे इंतजार

Upcoming Web Series: ऐसे कुछ वेब सीरीज है, जिसका फैंस दिल थामकर इंतजार कर रहे हैं. इन सीरीज के रिलीज डेट का दर्शक वेट कर रहे हैं, जिसमें महारानी 3, हीरामंडी जैसे शोज शामिल है.

By Divya Keshri | March 5, 2024 12:04 PM
an image

Upcoming Web Series: बॉबी देओल की दमदार वेब सीरीज ‘आश्रम सीजन 4’ का दर्शक इंतजार कर रहे हैं. प्रकाश झा की इस सीरीज में बॉबी बाबा निराला के रोल में छा गए. कहा जा रहा है कि ये एमएक्स प्लेर पर स्ट्रीम होगी.

‘मिर्जापुर’ के दोनों सीजन ने खूब लोकप्रियता हासिल की. मिर्जापुर 3 अब आनेवाला है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो तीसरा सीजन अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आएगा. हालांकि रिलीज डेट सामने नहीं आया है.

शाहिद कपूर की वेब सीरीज ‘फर्जी 2’ 2025 के अंत ओटीटी पर स्ट्रीम कर सकती है. इसमें शाहिद के अलावा विजय सेतुपति लीड रोल में थे. पहला सीजन 10 फरवरी, 2023 को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर आया था.

हुमा कुरैशी की वेब सीरीज महारानी सीजन 3 इसी महीने सोनी लिव पर 7 मार्च से स्ट्रीम होने वाला है. सीरीज में हुमा, रानी भारती के किरदार में नजर आई थी. इसमें सोहम शाह, अमित सियाल, कानी कुसरुति और इनामुलहक जैसे कलाकार हैं.

इमरान हाशमी स्टारर वेब सीरीज ‘शोटाइम’ इन दिनों सुर्खियों में है. सीरीज 8 मार्च से डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर आएगी. इसमें नसीरुद्दीन शाह, महिमा मकवाना, मौनी रॉय, राजीव खंडेलवाल, श्रिया सरन और विजय राज है.

वेब सीरीज ‘पंचायत 3’ भी इस साल रिलीज होने वाली है. कहा जा रहा है कि जितेंद्र कुमार स्टारर सीरीज अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज की जाएगी. इसमें जितेंद्र के अलावा रघुबीर यादव और नीना गुप्ता है.

संजय लीला भंसाली की ‘हीरामंडी’ इन दिनों चर्चा में है. सीरीज नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगी. सीरीज में कई पॉपुलर एक्ट्रेसेस ने काम किया है. इसका फैंस इंतजार कर रहे हैं. इसमें मनीषा कोइराला, सोनाक्षी सिन्हा, ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख और शर्मिन सहगल है.

Mirzapur 3 OTT Release: मिर्जापुर 3 इस दिन होगी रिलीज! जान लीजिए डेट और टाइम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version