Mirzapur 3 के लिए ये एक्टर कर रहा कड़ी मेहनत,तसवीर आई सामने,जानें कालीन भैया-गुड्डू पंडित के सीरीज के बारे में

Mirzapur 3: कालीन भैया, मुन्ना भैया, गुड्डू पंडित और बीना त्रिपाठी स्टारर वेब सीरीज मिर्जापुर 3 को पर्दे पर देखने के लिए फैंस काफी समय से इंतजार कर रहे है. सीरीज को लेकर कई तरह के अपडेट आ रहे है. अब इस एक्टर ने तसवीर शेयर की है.

By Divya Keshri | July 6, 2023 6:35 PM
an image

Mirzapur 3: वेब सीरीज मिर्जापुर 3 को लेकर फैंस काफी उत्साहित है. कालीन भैया, मुन्ना भैया, गुड्डू पंडित और बीना त्रिपाठी को स्क्रीन पर वापस देखने के लिए दर्शक काफी बेताब है. मिर्जापुर का दोनों सीजन सुपरहिट रहा था. ये एक ऐसा शो है जिसे अद्भुत कहानी, रोमांचक एक्शन और शानदार प्रदर्शन के लिए बेहद पसंद किया गया था. अब सीजन 3 को लेकर लेटेस्ट अपडेट आया है. दहाड़ फेम विजय वर्मा ने इसे लेकर जानकारी दी है.

विजय वर्मा Mirzapur 3 के लिए कर रहे तैयारी

दहाड़ और लस्ट स्टोरीज 2 फेम एक्टर विजय वर्मा ने इंस्टा स्टोरी में अपनी तसवीर शेयर की है. विजय डबिंग स्टूडियो में मॉनिटर के सामने खड़े दिख रहे है. उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘डबिंग किए है, तैयार रहिए. एमएस 3. ये तसवीर देख फैंस का एक्साइमेंट लेवल बढ़ जाएगा. बता दें कि मिर्जापुर 2 में एक्टर दमदार रोल में दिखे थे. इस बार वो किस अंदाज में नजर आएंगे, ये जानने के लिए इंतजार करना होगा.

जानें कब होगी रिलीज

मिर्जापुर सीजन 3 की डबिंग प्रक्रिया चल रही है. इससे पहले इसके एक्टर्स ने डबिंग स्टूडियो से डंबिग करते हुए तसवीरें शेयर की थी. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अमेजॉन प्राइम वीडिया का ये सीरीज शो अगस्त और सितंबर के बीच कभी भी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आ सकता है. हालांकि मिर्ज़ापुर के निर्माताओं या प्राइम वीडियो द्वारा इस बारे में कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है. फैंस को थोड़ा और इंतजार करना होगा.

मिर्ज़ापुर 3 में कौन-कौन है?

मिर्ज़ापुर 3 में पंकज त्रिपाठी, विजय वर्मा, श्वेता त्रिपाठी शर्मा, रसिका दुग्गल, हर्षिता शेखर गौड़, अली फजल, अमित सियाल, अंजुम शर्मा, शीबा चड्ढा, मनु ऋषि चड्ढा, राजेश तैलंग शामिल हैं. बता दें कि कुछ समय पहले माधुरी यादव का किरदार निभाने वाली ईशा तलवार ने इसे लेकर अपडेट दिया था. ईशा ने कहा था, माधुरी यादव, जैसा कि हमने पहले ही सीज़न 2 में देखा था, कालीन भैया से अंत में सत्ता लगभग छीन ली थी, जिसकी भूमिका पंकज त्रिपाठी ने निभाई थी. जब आप शो में इतना महत्वपूर्ण किरदार निभाते हैं, तो आप एक दमदर ड्रामा देखने के लिए तैयार रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version