Womens Day 2024: औरतों की हिम्मत और जज्बे की कहानी बताती हैं ये वेब सीरीज, महिला दिवस पर देंगी मनोरंजन का पूरा डोज

Womens Day 2024: आज 8 मार्च को इंटरनेशनल विमेंस डे मनाया जाता है. इस दिन एक औरत के साहस और जागरूकता को सेलिब्रेट किया जाता है. इस खास दिन पर आपको बताते हैं कुछ ऐसी सीरीज, जिसमें महिलाओं के हर पहलू को दिखाया है.

By Divya Keshri | March 18, 2024 3:43 PM
an image

Womens Day 2024: सुष्मिता सेन पर आधारित आर्या वेब सीरीज को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. सीरीज में एक्ट्रेस एक दमदार महिला के रोल में दिखी थी. इसमें सिकंदर खेर, इंद्रनील सेनगुप्ता, इला अरुण, विकास कुमार भी है.

सीरीज एक दृढ़ महिला की कहानी बताती है, जिसने अपने पति की हत्या के बाद उसके आपराधिक साम्राज्य का बड़ी ही बहादुरी से संभाला. वह मातृत्व और अपने परिवार की सुरक्षा की मांगों से भी जूझती है.

फोर मोर शॉट्स अमेजन प्राइम की वेब सीरीज है. यह एक कॉमेडी-ड्रामा है. यह सीरीज चार दोस्तों की जिन्दगी की कहानी बताता है. इसमे सयानी गुप्ता, बानी जे, कीर्ति कुल्हारी और मानवी गगरू लीड रोल में है.

सीरीज में चारों औरतों की कहानी अलग-अलग दिखाई गई है, लेकिन सबमें कॉमन बात है कि चारों अपनी जिंदगी की उलझनों में उलझी हुई है. लेकिन ये अपनी मुसबीतों से हार नहीं मानती और उनका सामना करती है. इसे आप डिज्नी हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

इस सीरीज में उन चार जिगरी दोस्तों की कहानी दिखाई गई है. कैसे वो बेपरवाह और बेफिक्र अपनी जिंदगी को बिना दुनिया की परवाह किये जीना चाहती हैं. इस सीरीज के अब तक 3 सीजन आ चुके हैं. इसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

हुमा कुरैशी स्टारर वेब सीरीज महारानी 3, 7 मार्च को सीन लिव पर रिलीज हो गया है. सीरीज में रानी भारती की कहानी को दिखाया गया है.

यह शो एक साधारण होममेकर की कहानी है जो बिहार के मुख्यमंत्री की भूमिका में आ जाती है. जिसके बाद रानी भारती राजनीति के क्षेत्र में प्रवेश करती है. सीरीज रूढ़िवादिता को चुनौती देती है. इसे आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

जूही चावला, सोहा अली खान, शहाना गोस्वामी, करिश्मा तन्ना, कृतिका कामरा, विभा छिब्बर स्टारर वेब सीरीज हश हश काफी चर्चा में रही थी. सीरीज की कहानी उन महिलाओं के जिंदगी पर रौशनी डालता है, जब उन्हें धोखा और विश्वासघात मिलता है. उन्हें रोकने के इरादे वाले पितृसत्तात्मक समाज के चक्रव्यूह से गुजरती हैं.

Women’s Day 2024: विमेंस डे को बनाए यादगार, अभी OTT पर देखें महिलाओं पर बनी ये सुपरहिट फिल्में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version