Zwigato OTT Release: कपिल शर्मा की ज्विगाटो जल्दी ही इस दिन ओटीटी पर होगी रिलीज

Zwigato OTT Release: कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी स्टारर ज्विगाटो के ओटीटी रिलीज की जानकारी सामने आ गई है. फिल्म में कपिल ने गंभीर अदाकारी से सबको इम्प्रेस कर दिया था.

By Divya Keshri | March 18, 2024 4:39 PM
an image

Zwigato OTT Release: कॉमेडियन कपिल शर्मा नंदिता दास की फिल्म ज्विगाटो में एक अलग अंदाज में नजर आए थे. फिल्म में उन्होंने गंभीर अदाकारी से सबको इम्प्रेस कर दिया था.

फिल्म ज्विगाटो में कपिल की कई लोगों ने सराहना की. इसे प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय फिल्म समारोहों में प्रदर्शित किया गया. हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाल दिखाने में सफल नहीं हो पाया.

कपिल शर्मा और शहाना गोस्वामी स्टारर ज्विगाटो के ओटीटी रिलीज की जानकारी सामने आ गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मूवी जल्दी ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो सकती है. हालांकि डेट के बारे में जानकारी सामने नहीं आई है.

ज्विगाटो एक डिलीवरी मैन के रूप में उनके संघर्षों को दर्शाती है, जिसकी इनकम रेटिंग की गहराई से प्रभावित होती है. उसे पता चलता है कि खाना खिलाना कितना मुश्किल होता है.

ज्विगाटो की शूटिंग बड़े पैमाने पर ओडिशा के भुवनेश्वर में की गई थी. जिसके बाद राज्य सरकार ने कपिल की फिल्म को टैक्स-मुक्त घोषित कर दिया था.

फिल्म को कपिल को चुनने के बारे में नंदिता ने एएनआई को बताया था, “मैंने कपिल शर्मा का शो नहीं देखा था, इसलिए मैं उनके बारे में ज्यादा नहीं जानती थी, लेकिन एक दिन मेरी नजर कपिल के एक वीडियो पर पड़ी जो एक अवॉर्ड शो का था.”

ज्विगाटो में कपिल और शहाना के अलावा गुल पनाग, सयानी गुप्ता और स्वानंद किरकिरे ने भी काम किया है. फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर काफी बुरा हाल हुआ था.

Also Read: Kapil Sharma Show: होंठों का मजाक बनने पर दुखी होती थी कपिल शर्मा की बीवी सुमोना चक्रवर्ती, बोली- पहले ही…

न्यूज 18 के साथ बातचीत में कपिल ने बताया था कि ज्विगाटो के ट्रेलर रिलीज के बाद उन्हें कई फिल्में ऑफर हुई थी. इसपर एक्टर ने कहा था, “ज्विगाटो का ट्रेलर रिलीज होने के बाद, मुझे नौ फिल्मों की पेशकश की गई और ये सभी फिल्में सीरियस जोन में थीं. लेकिन उनमें से कई लेखक अपने काम के प्रति गंभीर नहीं थे.

7 साल की लंबी लड़ाई के बाद कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर अपने आगामी कॉमेडी शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लिए स्क्रीन साझा करने के लिए सहमत हो गए हैं. शो का टीजर सामने आ गया है.

Also Read: Kapil Sharma की ऑनस्क्रीन बीवी सुमोना चक्रवर्ती ने शेयर की ऐसी पोस्ट, फैंस बोले- टाइगर जिंदा है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version