Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: राजन शाही के डायरेक्टर्स कट प्रोडक्शंस की ओर से निर्मित स्टारप्लस का शो “ये रिश्ता क्या कहलाता है” अपनी जबरदस्त कहानियों और सस्पेंस भरे मोड़ों से दर्शकों को बांधे रखता है. समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित मुख्य भूमिकाओं में हैं. हाल ही में आए लीप के बाद, कहानी में काफी बदलाव आया है. शो में नए मोड़ आए हैं. जहां अरमान ने गीतांजलि संग सगाई कर ली है. वहीं अभीरा भी अंशुमन की होने जा रही है.
बैचलर पार्टी में इस खुफिया प्लॉन के साथ एंट्री करेगा अरमान
ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में अरमान, कृष और अंशुमान के लिए एक बैचलर पार्टी आयोजित करने वाला हैं, जिसमें भरपूर ड्रामा होने की उम्मीद है. अरमान इसमें आएगा और संपत्ति के कागजात ढूंढना शुरू करेगा. उनका वर्तमान ध्यान पोद्दार परिवार की संपत्ति को पुनः प्राप्त करने की रणनीति तैयार करने पर है.
जल्द ही माधव की होगी एंट्री
यही नहीं पोद्दार हाउस में अभीर की एंट्री हुई. उसने आते ही कृष को खरी खोटी सुनाई. साथ ही अरमान पर उसकी बहन की जिंदगी को बर्बाद करने का आरोप लगाया. अरमान ने भी पलटकर जवाब दिया कि उसने भी यही किया था. अब जल्द ही माधव घर में प्रवेश करेंगे. अरमान भावुक हो जाएगा और अपने पिता को गले लगाएगा, उनसे अपने किए के लिए माफी मांगेगा. अरमान व्यक्त करेगा कि वह अपने लिए कुछ नहीं चाहता, बल्कि चाहता है कि दादी सा को वह मिले जो उनका अधिकार है. माधव समझ जाएगा और अरमान की मदद करेगा. क्या अरमान पोद्दार फर्म की प्रोपर्टी अपने नाम कर पाएगा या फिर कृष को उसके बारे में सबकुछ पता चल जाएगा. आने वाले एपिसोड में हाई वोल्टेज ड्रामा आएगा.
यह भी पढ़ें- Shefali Jariwala को यादकर फिर छलका पति पराग त्यागी के आंसू, कहा- हम हमेशा…