Yeh Rishta Kya Kehlata Hai की अक्षरा अब आएगी इस शो में नजर, इस एक्टर के साथ करेगी रोमांस

ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम प्रणाली राठौड़ अब नये शो में नजर आने वाली है और इसका बीटीएस वीडियो सामने आया है. वीडियो को देखकर फैंस काफी खुश हो गए है. वीडियो में प्रणाली का नया लुक दिखेगा.

By Divya Keshri | July 26, 2024 8:58 AM
feature

Pranali Rathod New Show Durga: ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम अक्षरा यानी प्रणाली राठौड़ अब किस सीरियल में नजर आएंगी, ये फैंस जानना चाहते थे. अब इसकी डिटेल सामने आ गई है. प्रणाली को फैंस अक्षरा के रोल से पहचानते हैं. शो में लीप आने से पहले प्रणाली का ट्रैक मेकर्स ने खत्म कर दिया था. उसके बाद से सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि वह किस शो में दिखेंगी. अब एक्ट्रेस नये प्रोजेक्ट दुर्गा में नजर आने वाली है और इसका बीटीएस वीडियो सामने आया है.

प्रणाली राठौड़ का नया शो

बैरिस्टर बाबू फेम एक्ट्रेस प्रणाली राठौड़ का नया शो दुर्गा है, जो कलर्स पर आएगा. शो में उनके साथ शो अग्निसाक्षी…एक समझौता फेम एक्टर आशय मिश्रा नजर आएंगे. एक्स पर शो के बीटीएस वीडियो वायरल हो रहे हैं. फोटो में प्रणाली एथनिक लुक में दिख रही है. नया लुक उनपर काफी जच रहा है. इसके अलावा आशय भी काफी स्मार्ट लग रहे हैं. बता दें कि प्रणाली कई शोज में काम कर चुकी है, जिसमें प्यार पहली बार, क्यों उत्थे दिल छोड़ आया, जात ना पूछो प्रेम की शामिल है.

Also Read: EXCLUSIVE: झारखंड में 10 कंपनियां करेंगी 13 हजार करोड़ का निवेश, 20 हजार को रोजगार 

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: नये रोहित ने रूही संग काम करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- हमने पिछले शो में…

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही की वजह से एक बार फिर से अरमान-अभीरा हुए आमने-सामने, दादी सा ने चली बड़ी चाल

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अभीरा के लिए अरमान बना बॉडीगार्ड, विद्या की जान बचाने के लिए इस शख्स ने भुलाई पुरानी दुश्मनी

प्रणाली राठौड़ ने दो साल तक किया था ये रिश्ता क्या कहलाता है में काम

वहीं, ये रिश्ता क्या कहलाता है में प्रणाली राठौड़ के किरदार की बात करें तो उन्होंने अक्षरा का रोल दो साल तक निभाया था. हर्षद चोपड़ा के साथ उनकी जोड़ी काफी जमती थी. वहीं, सीरियल के लेटेस्ट ट्रैक की बात करें तो अरमान और अभीरा की मुश्किलें खत्म होती नहीं दिख रही. रोहित के वापस आने से रूही भी पोद्दार हाउस में दोबारा आ गई है. कावेरी ने अरमान से उसका केबिन, सारा केस छीन लिया है और रोहित को दे दिया है. दादी सा कहती है रोहित ही इसका असली हकदार है. अरमान को काफी बुरा लगता है, लेकिन वो अपने भाई के लिए काफी खुश है.

Entertainment Trending Videos

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version