Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: रूही-रोहित के बेटे का नाम होगा रूहान, हमेशा के लिए अलग होंगे अभीरा-अरमान

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड काफी मजेदार होने वाले हैं, क्योंकि रूही फाइनली अपने बेटे को हासिल कर लेती है. वह दक्ष का नाम बदलकर रूहान रखने का फैसला करती है.

By Ashish Lata | December 11, 2024 1:44 PM
feature

Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: ये रिश्ता क्या कहलाता है अपनी दिलचस्प कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. जहां पोद्दार परिवार को पता चल गया कि दक्ष अभीरा और अरमान नहीं बल्कि रोहित और रूही का बेटा है. अभीरा इस न्यूज से बुरी तरह टूट गई हैं. वह अपने बच्चे को लेकर मसूरी जाने का फैसला करती है, लेकिन अरमान और कृश उसे घर लेकर आते हैं.

रूही को दक्ष वापस दे देती है अभीरा

ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में, रूही अपने बेटे का इंतजार कर रही होती है. जैसे ही वे लोग आते हैं, रूही दोड़ती है और अपने बच्चे को गले लगाती है. अभीरा का दिल टूट जाता है और वो रोने लगती है. बाद में, अभीरा अरमान पर आरोप लगाती है कि उसकी वजह से उसने दो बच्चों को खोने का दर्द सहा है. वह यह भी कहती है कि उसकी वजह से एक मां अपने बच्चे को आखिरी बार अलविदा तक नहीं कह पाई.

दक्ष का नाम बदलेगी रूही

अभीरा इतनी बुरी तरह टूट गई है कि वह न तो अब अरमान के साथ रहना चाहती है, न ही पोद्दार हाउस में. वह अपने पति से अलग होने का फैसला करेगी. ये रिश्ता क्या कहलाता है के अपकमिंग एपिसोड में एक बड़ा मोड़ सामने आएगा, क्योंकि रूही बच्चे का नाम बदलने का फैसला करेगी. अरमान और अभीरा के प्रति बढ़ती नाराजगी को दिखाते हुए वह दक्ष का नाम रूहान रखेगी.

Also Read- Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान की बेगुनाही का खुलासा करेगा ये शख्स, पोद्दार परिवार जान जाएगा रोहित की करतूत

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version