बदलते मौसम में बार-बार बच्चे पड़ते हैं बीमार, तो आज ही अपनाए दादी-नानी के ये नुस्खे 

Monsoon Kid Care: जब भी मौसम बदलता है उनका बच्चा बीमार पड़ जाता है, ऐसा क्यों होता है ये सवाल सबके मन में आता है. इसके जवाब भी सबके मन में आते हैं लेकिन इससे बचाव कैसे करें ये सबको नहीं समझ आता है.

By Prerna | June 24, 2025 2:52 PM
an image

Monsoon Kid Care: मानसून में अधिकांश बच्चे स्कूल से आते वक्त भीग जाते हैं जिसके कारण उनकी तबीयत पर बुरा असर पड़ता है. ऐसे में घरवालों को बड़ी परेशानी होती है, जब भी मौसम बदलता है उनका बच्चा बीमार पड़ जाता है, ऐसा क्यों होता है ये सवाल सबके मन में आता है. इसके जवाब भी सबके मन में आते हैं लेकिन इससे बचाव कैसे करें ये सबको नहीं समझ आता है. आइए आज आपको इस आर्टिकल में बताते हैं कि कैसे आप इस बदलते हुए मौसम में होने वाली बीमारियों से आपणे बच्चे को कैसे बचा सकते हैं. 

तेल से करें मालिश

बच्चे जब भी बाहर से खेल कर या स्कूल से आए तो तेल को हल्का सा गर्म करके उनकी मालिश जरूर करनी चहिए. इसस उनके शरीर से सारी थकावट  दूर हो जाती है, जिसके कारण उन्हें शरीर में दर्द महसूस नहीं होता है. ऐसे में वो हर दिन ताजगी के साथ स्कूल जा सकते हैं. 

यह भी पढ़ें: Flaxseed Chutney: खाने के साथ बानए ये चटनी, चटकारे लेकर खाएंगे लोग

पानी को उबाल कर दें

बदलते हुए मुआसम में कभी-कभी भी बच्चों को सादा पानी पीने के लिए नहीं देना चहिए. हमेशा पानी उन्हें उबालकर देना चहिए. ऐसा करने से पानी में जीतने भी किटाणु होते है वो उबालने से खत्म हो जाते हैं. इसके बाद आप पानी को छान कर एक बड़े बर्तन में रख सकते हैं. बच्चों को कहिए कि उसे बर्तन में से पानी निकाल कर पिएं. 

यह भी पढ़ें: Monsoon Kitchen Hack: किचन में सीलन से हैं परेशान, तो अपनाएं ये जादुई तरीके 

पानी में नीम पत्ते डालकर नहलाएं 

बच्चे जब भी बारिश से भीगकर वापस घर आए तो उन्हें नॉर्मल पानी के बजाय नीम के पत्तों को पानी में डालकर नहलाएं. इससे बच्चे के शरीर में कोई भी बैक्टीरिया नहीं रहेगी. साथ ही बारिश के कारण होने वाली बीमारियों से भी छुटकारा मिलेगा. 

तुलसी के पत्तों का कराएं सेवन

बारिश में भीगे हुए बच्चों को रात के समय में तुलसी के पत्तों का सेवन जरूर करवाना चहिए. तुलसी के एंटीबायोटिक गुण शरीर में होने वाली सर्दी खांसी को पनपने नहीं देता है. 

यह भी पढ़ें: Climbing Rose: घर में एक बार लगा लिया दीवार पर चढ़ने वाला गुलाब, तो पूरा मोहल्ला हो जाएगा हक्का- बक्का 

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version