Skin Darkening: इस विटामिन की कमी से चेहरा पड़ जाता है काला
Skin Darkening: चेहरा काला होने के पीछे भी हमारे शरीर में किसी न किसी विटामिन की कमी हो सकती है. अगर आपका चेहरा काला पड़ गया है तो चलिए जानते हैं किस विटामिन के कारण स्किन काला पड़ जाता है.
By Shweta Pandey | August 5, 2024 9:04 AM
Skin Darkening: चेहरे पर आज के समय में दाग-धब्बे से सबसे अधिक लोग परेशान हैं. इतना ही नहीं लोगों की स्किन पर कालापन की समस्या भी सबसे अधिक देखने को मिलती है. हालांकि अचानक चेहरा काला पड़ जाने के कारण लोग इसपर बहुत कम ध्यान देते हैं लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि यह कालापन किस वजह से पड़ता है. हम इस आर्टिकल के जरिए जानेंगे किस विटामिन की कमी से चेहरा काला पड़ता है..
चेहरा काला किस विटामिन की कमी से होता है?
अचानक चेहरा काला होने का कारण शरीर में विटामिन B12 की कमी हो सकती है. इतना ही नहीं विटामिन बी12 की कमी से चेहरे पर सफेद दाग के साथ ही चेहरे की अन-इवन स्किन टोन की समस्या होने लगती है. ऐसे समझा जाए कि हम सब के शरीर में रंग मेलेनिन की वजह से आता है. लेकिन इस मेलेनिन के कारण ही त्वचा के रंग गोरे या काले होने लगते हैं. ऐसे में विटामिन बी12 की कमी के चलते मेलेनिन का स्त्राव करने वाले सेल्स स्किन के रंग को बदलने लगते हैं. इसलिए जिन लोगों के शरीर में Vitamin B12 की कमी होती है उनका चेहरा काला पड़ने लगता है.
Vitamin B12 किसमें पाया जाता है
अगर किसी के शरीर में विटामिन बी12 की कमी हो जाती है जो इसका बुरा असर त्वचा पर पड़ता है. Vitamin B12 की कमी के कारण कई तरह की परेशानियां जैसे खुजली, चेहरा का रंग काला होना आदि देखने को मिलती है. इसलिए Vitamin B12 की कमी को दूर करने के लिए आप डेयरी प्रोडक्ट्स जैसे पनीर, ब्रोकली, दूध, दही का खूब सेवन करें. अगर आप अंडा खाते हैं तो ये भी विटामिन बी12 की कमी को दूर करेगा. क्योंकि अंडा में भी भर-भर कर Vitamin B12 पाया जाता है, जो शरीर के लिए सबसे जरूरी है.
फिलहाल अगर आपका चेहरा अचानक काला पड़ गया है तो तुरंत डॉक्टर के पास जाएं, क्योंकि आपके शरीर में विटामिन बी12 की कमी भी हो सकती है जिसके कारण आपका स्किन काला पड़ गया है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.