‘मोदी कुर्ता-जैकेट’ युवाओं के बीच खासा लोकप्रिय

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टाइल का खादी ‘कुर्ता-जैकेट’ युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. खादी ग्रामोद्योग की खादी की सात दुकानों से रोजाना 1,400 कुर्ता-जैकेट बिक रहे हैं.... खादी इंडिया ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर 17 सितंबर को कनॉट प्लेस स्थित अपने स्टोर में ‘मोदी जैकेट’ और ‘मोदी कुर्ता’ की एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 4, 2018 1:01 PM
an image

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी स्टाइल का खादी ‘कुर्ता-जैकेट’ युवाओं के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रहा है. खादी ग्रामोद्योग की खादी की सात दुकानों से रोजाना 1,400 कुर्ता-जैकेट बिक रहे हैं.

खादी इंडिया ने प्रधानमंत्री के जन्मदिवस पर 17 सितंबर को कनॉट प्लेस स्थित अपने स्टोर में ‘मोदी जैकेट’ और ‘मोदी कुर्ता’ की एक शृंखला पेश की थी.

खादी एवं ग्रामोद्योग आयोग (केवीआइसी) के चेयरमैन वीके सक्सेना ने कहा कि हमारी ‘मोदी कुर्ता-जैकेट’ शृंखला को धीरे-धीरे देश भर के और भी दुकानों में पेश करने की योजना है.

कनॉट प्लेस स्थित दुकान की अक्तूबर, 2018 में कुल बिक्री रिकॉर्ड 14.76 करोड़ रुपये रही. यह पिछले साल के इसी महीने की तुलना में 34.71 प्रतिशत अधिक है.

सक्सेना ने कहा, ‘खादी इंडिया के दिल्ली, कोलकाता, जयपुर, जोधपुर, भोपाल, मुंबई और एर्नाकुलम में हर केंद्र पर ‘मोदी कुर्ता-जैकेट’ के रोजाना 200 पीस बिक रहे हैं.’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खादी को अपनाने के आह्वान के चलते स्वदेशी कपड़ों को लेकर जागरूकता बढ़ी है. इससे लोगों, खासकर युवाओं में इसकी लोकप्रियता बढ़ी है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version