इतिहास में 22 फरवरी की तारीख एक बड़ी घटना के साथ दर्ज है. 22 फरवरी 1997 वह दिन था, जब स्कॉटलैंड के रोसलिन संस्थान में शोधकर्ताओं की एक टीम ने ऐलान किया कि उन्हें पहली बार किसी स्तनधारी जीव से निकाली गई कोशिका से ‘क्लोन’ बनाने में सफलता मिली. इसे दशक की सबसे बड़ी घटना कहा गया.
इससे पहले भी क्लोनिंग की जाती थी, लेकिन वह भ्रूण कोशिकाओं से की गई थी. यह पहला मौका था, जब क्लोनिंग के लिए वयस्क कोशिका का इस्तेमाल किया गया.
यह भेड़ सात बरस तक जीवित रही और फरवरी 2003 में इसकी मौत हो गई. इसके शरीर को स्कॉटलैंड के संग्रहालय में सहेजकर रखा गया है ताकि तमाम लोगों को विज्ञान की इस अनूठी उपलब्धि को देखने का मौका मिले.
देश दुनिया के इतिहास में 22 फरवरी की तारीख में दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्यौरा इस प्रकार है.
-
1556 : मुग़ल सम्राट नसीरुद्दीन हुमायूं का निधन.
-
1731: अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वॉशिंगटन का जन्म.
-
1821: स्पेन ने फ्लोरिडा राज्य को 50 लाख डॉलर में अमेरिका को सौंप दिया.
-
1845 : ईस्ट इंडिया कंपनी ने सेरमपुर और बालासोर को डच ईस्ट इंडिया कंपनी से खरीदा.
-
1885 : राष्ट्रवादी नेता जतिन्दर मोहन सेन गुप्ता का जन्म.
-
1907 : लंदन में मीटर वाली पहली कैब चलाई गई.
-
1944 : महात्मा गांधी की पत्नी कस्तूरबा गांधी का ब्रिटिश सरकार के कैदी के रूप में निधन.
-
1958: देश के पहले शिक्षा मंत्री मौलाना अबुल कलाम आज़ाद का निधन.
-
1974 : पाकिस्तान ने बांग्लादेश को मान्यता प्रदान की.
-
1980 : शीतकालीन ओलंपिक खेलों में अमेरिका की आइस हाकी टीम ने खिताब की दावेदार सोवियत टीम को हराकर ओलंपिक खेलों के इतिहास का बड़ा उलटफेर किया.
-
1996 : हवाला कांड ने भारतीय राजनीति में तूफान ला दिया. जांचकर्ताओं ने हवाला व्यापारी जैन बंधुओं की डायरियों से मिली जानकारी के आधार पर तत्कालीन प्रधानमंत्री नरसिंह राव सरकार के कई सदस्यों को भ्रष्टाचार के मामले में आरोपी बनाया.
-
1935 : अमेरिका ने विमानों के व्हाइट हाउस के ऊपर से उड़ान भरने पर रोक लगाई.
-
1997: क्लोनिंग से भेड़ का जन्म, जिसे डॉली नाम दिया गया.
-
1991 : अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जार्ज बुश ने इराक को कुवैत से अपनी सेना
हटाने को कहा और ऐसा न करने पर हमला करने की चेतावनी दी.
-
1999 : भारत के प्रसिद्ध अर्थशास्त्री जगदीश भगवती को कोलंबिया विश्वविद्यालय में भारतीय राजनीति अर्थव्यवस्था केंद्र का प्रमुख नियुक्त किया गया.
-
2000 : हरियाणा में विधानसभा चुनाव के दौरान पहली बार फोटो पहचान पत्र को किसी व्यक्ति की पहचान के लिए जरूरी बनाया गया.
-
2005 : ईरान में ज़बर्दस्त भूकम्प, 400 से ज्यादा लोगों की मौत.
-
2011 : न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च शहर में रिक्टर पैमाने पर 6.3 की तीव्रता वाले भूकंप से 181 लोगों की मौत.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई