Homemade Deep Conditioner: बालों को सिल्की और चमकदार बनाएं रखें ये 4 होममेड डीप कंडीशनर

Home Deep Conditioning for Hair: बालों की समय-समय पर उचित देखभाल करना बेहद जरूरी है. इतना ही नहीं इसके साथ ही आप अपने बालों पर डीप कंडीशनिंग भी करते रहे ताकि सॉफ्टनेस और शाइनिंग बरकरार रहे. चलिए जानते हैं कुछ होममेड डीप कंडीशनर के बारे में...

By Shweta Pandey | April 16, 2024 6:17 PM
feature

Homemade Deep Conditioner: बाल हमारी खूबसूरती को बढ़ाती है. आज के समय में लोग सबसे अधिक गिरते हुए बाल से परेशान हैं. इसका मुख्य कारण बालों की सही तरीके से देखभाल न करना है. बालों को सिर्फ साफ करना ही नहीं होता है बल्कि उन्हें एक उचित मात्रा में पोषण देना भी होता है. इसलिए कहा जाता है कि बाल धुलने के बाद उनकी कंडीशनिंग भी जरूरी होती है. दरअसल मार्केट में तमाम तरह के हेयर कंडीशनर मिल जाएंगे लेकिन आप चाहे तो घर पर ही एक प्राकृतिक तरीके से कंडीशनर बना सकते हैं, जो आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद भी होगा. चलिए जानते हैं पूरी डिटेल…

एलोवेरा जेल बालों के लिए है बेस्ट

बालों को मुलायम और चमकदार बनना है तो आप रोजाना अपने बालों पर एलोवेरा जेल लगा सकती हैं. क्योंक इसमें कई सारे विटामिन्स होते हैं जो बालों के लिए काफी फायदेमंद होते हैं. यह न सिर्फ बालों को मजबूत करेगा बल्कि रूसी की समस्या से भी निजात दिलाएगा.

नारियल का पानी से बाल करें वॉश

बालों को सॉफ्ट और शाइनी बनाने के लिए आप चाहे तो नारियल का पानी इस्तेमाल कर सकती हैं. क्योंकि यह बालों को हाइड्रेट करता है. अगर आपको सर्दी और खांसी है तो नारियल पानी से बाल को साफ करने से परहेज करें. फिलहाल बालों के लिए नारियल का पानी सबसे बेस्ट है.

Also Read: गर्मी में करें खुशबूदार डियोड्रेंट का इस्तेमाल, लेकिन जरा संभलकर   

दूध से करें बालों को वॉश

घर पर नेचुरल तरीके से बालों की डीप कंडीशनिंग करनी है तो दूध से वॉश करें. क्योंकि यह प्रोटीन का सबसे बेस्ट सोर्स होता है. अगर आप स्कैल्प पर दूध लगाते हैं तो इससे बालों में लाइट और सॉफ्टनेश बनी रहेगी.

डीप कंडीशनिंग के लिए बेस्ट है शहद

शहद में कई तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं. जो बालों के लिए काफी हेल्दी होते हैं. यह एक प्रकृतिक मॉइश्‍चराइजर है जो बालों को हेल्‍थ तो रखता ही है साथ ही सॉफ्ट और चमकदार भी बनाता है. अगर आप अपने बालों में शहद को केवल 25 मिनट तक लगाकर रखते हैं तो आपके बाल डीप कंडीशनर हो जाएंगे.

Also Read: बच्चे की मालिश के लिए बेस्ट हैं ये 5 तेल, तंदुरुस्त बनेगा शरीर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version