5 Beautiful Centre Mehndi Design: बेहद सुंदर और आसान है ये मेंहदी डिजाइन

5 Beautiful Centre Mehndi Design: अगर आप खास मौके के लिए सिंपल और खूबसूरत मेंहदी डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो ये 5 सेंटर मेंहदी डिजाइन्स आपके हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकते हैं

By Pratishtha Pawar | July 8, 2025 9:13 PM
an image

5 Beautiful Centre Mehndi Design: मेंहदी का चलन हर त्योहार, शादी और खास मौकों पर बना रहता है. अगर आप भी अपने हाथों के लिए एक खास और आकर्षक मेंहदी डिजाइन की तलाश में हैं, तो सेंटर मेंहदी डिजाइन आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.

सावन 2025 में सावन सोमवार हरियाली तीज जैसे त्योहारों की धूम होती है. जिसमे महिलायें तरह तरह की तैयारियों में लगी होती है. यहां हम आपके लिए लेकर आएं है सेंटर मेहंदी डिजाइन जो की Easy or simple है.

ये डिजाइन सरल होते हैं लेकिन दिखने में बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लगते हैं. यहां हम आपके लिए 5 खूबसूरत सेंटर मेंहदी डिजाइन्स लेकर आए हैं, जो हर अवसर के लिए परफेक्ट हैं.

1. मंडला स्टाइल सेंटर मेंहदी डिजाइन

मंडला डिज़ाइन मेंहदी की सबसे क्लासिक और खूबसूरत डिजाइनों में से एक है. यह डिजाइन गोल आकार में बनी होती है और इसे हथेली के बीचों-बीच लगाया जाता है. इस डिजाइन में ज्योमेट्रिकल पैटर्न और बारीक लाइनों का इस्तेमाल किया जाता है, जिससे यह और भी आकर्षक लगती है.

2. फ्लोरल सेंटर मेंहदी डिजाइन

फूलों से सजी सेंटर मेंहदी डिजाइन बेहद ट्रेंडी और खूबसूरत लगती है. इसमें हथेली के बीच में एक बड़ा फूल बनाया जाता है और उसके चारों ओर छोटे-छोटे पत्तों और कली जैसी आकृतियां बनाई जाती हैं. यह डिजाइन सिंपल होने के साथ-साथ काफी एलिगेंट भी दिखती है.

3. चेन पैटर्न सेंटर मेंहदी डिजाइन

अगर आप कुछ अलग और यूनिक ट्राई करना चाहती हैं तो चेन पैटर्न मेंहदी डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा. इसमें हथेली के सेंटर में एक छोटा सा डिजाइन बनाया जाता है और उससे उंगलियों तक जालीदार चेन जैसी आकृति बनाई जाती है. यह डिजाइन मॉडर्न और ट्रेडिशनल का बेहतरीन मिश्रण है.

Also Read: Mehndi Design: ये मेहंदी डिजाइन है बेहद आसान और खूबसूरत

4. अरेबिक सेंटर मेंहदी डिजाइन

अरेबिक मेंहदी डिजाइन हमेशा से फैशन में रही है. इसमें हाथ के बीचों-बीच एक खूबसूरत डिज़ाइन बनाई जाती है, जो आगे उंगलियों की तरफ फैलती जाती है. इस डिजाइन में बड़े-बड़े पैटर्न और बारीक लाइनें शामिल होती हैं, जिससे यह काफी सुंदर दिखती है.

Also Read: Karwa Chauth Center Mehndi Design: आपके हाथों पर खूब जचेंगी ये सेंटर मेहंदी डिजाइन

5. मोर पंख सेंटर मेंहदी डिजाइन

मोर पंख का डिजाइन हमेशा से मेंहदी आर्ट का खास हिस्सा रहा है. यह डिजाइन सेंटर में बनाया जाता है और इसके चारों ओर हल्के-हल्के पत्तों और बूंदों का पैटर्न उकेरा जाता है. यह डिजाइन करवा चौथ, तीज और अन्य विशेष अवसरों के लिए परफेक्ट है.

अगर आप किसी खास मौके के लिए आसान और सुंदर मेंहदी डिजाइन ढूंढ रही हैं, तो ये 5 सेंटर मेंहदी डिजाइन आपके लिए बेस्ट ऑप्शन हैं. इन्हें लगाना आसान है और ये हर तरह के आउटफिट के साथ शानदार लगते हैं. आप इनमें से कोई भी डिज़ाइन चुनकर अपने हाथों की खूबसूरती बढ़ा सकती हैं.

Also Read: Peacock Mehndi Designs For Wedding: सर्दियों की शादियों के लिए ट्रेंडिंग है मोर मेहंदी डिजाइन, जानें खास बातें

Also Read:Latest Ring Collection: ये लेटेस्ट रिंग बढ़ाएंगी आपके हाथों की खूबसूरती

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version