महाशिवरात्रि का पर्व शुरू हो चुका है. भक्तों के लिए भगवान शिव को आज तड़के चार बजे के बजाय दो घंटे पहले ही जागना पड़ा. रात 2 बजे पुजारी मंदिर पहुंचे और परंपरा अनुसार पट खोलकर घंटी बजाकर भगवान को जगाया.
इस बार, रोज तड़के 4 बजे होने वाली भस्मारती डेढ़ घंटे पहले रात 2.30 बजे शुरू हुई और ब्रह्म मुहूर्त से ही राजा महाकाल ने भक्तों को दर्शन देना शुरू कर दिया. सबसे पहले दर्शन की भावना में भक्त रविवार रात 10 बजे से कतार में लगना शुरू हुए. आज सोमवार को गर्भगृह के पट पूरी रात खुले रहेंगे. और रातभर गर्भगृह में शिवरात्रि की महापूजा चलेगी.
मंगलवार को दोपहर 12 बजे भस्मारती यानी शिवरात्रि पर महाकाल आज दिनभर और पूरी रात मिलाकर 44 घंटे भक्तों को निरंतर दिव्य दर्शन देकर धन्य करेंगे.
विशेष है इस बार की शिवरात्रि
आज शिव योग के संयोग में शिवरात्रि पर्व इस बार सोमवार को शिव योग के शुभ संयोग में मनेगी. जो पूजा-पाठ, जप-तप के साथ खरीदी आदि कार्यों के लिए भी विशेष फलदायी होगी.
उज्जैन के पंचांगकर्ता एवं ज्योतिषाचार्य पं. श्यामनारायण व्यास ने कहा सोमवार चूंकि शिव का प्रिय वार है. और इस दिन सुबह 6.46 से रात 8.19 बजे तक शिव योग में हर कार्य सिद्धि दायक होगा. श्रद्धालु शिवरात्रि व्रत रख चारों प्रहर प्रथम सोमवार शाम 6.30, दूसरा 9.51, तीसरा 12.15 व चौथा अल सुबह 3.51 बजे शिव-पार्वती की पूजा कर इसे और पुण्य फलदायी बना सकते हैं.
कल सेहरा दर्शन, दोपहर 12 बजे भस्मारती
भगवान महाकाल मंगलवार को सवा मन फूलों के सेहरे में दर्शन देंगे तो दिन के 12 बजे दिव्य भस्मारती होगी. वर्ष में एक बार शिवरात्रि के दूसरे दिन महाकाल सप्त धान्य का मुघौटा, सोने-चांदी के आभूषण धारण कर दूल्हे के रूप में फल, फूल, सूखे मेवे से बना सेहरा धारण कर भक्तों को दर्शन देते हैं. इस दिन तड़के 4 बजे होने वाली भस्मारती दोपहर में 12 बजे होती है. तड़के 4 बजे महाकाल को सेहरा चढ़ेगा. सुबह 6 से 11 बजे तक आम लोग सेहरे के दर्शन कर सकेंगे. दोपहर 12 से 2 बजे तक भस्मारती होगी.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई