झारखंड में एक अनोखा पंडाल देखने को मिला है. यहां गणपति बप्पा का आधार कार्ड बन गया है. उनके आधार कार्ड का क्यूआर कोड स्कैन करने के बाद बप्पा के दर्शन हो रहे हैं. इससे भक्त काफी उत्साहित है.
साकची बाजार में प्रथम पूज्य श्री गणेश का आधारयुक्त पंडाल बनाया गया है, जिसकी जमशेदपुर ही नहीं, देश भर में चर्चा हो रही है. आधार कार्ड पर भगवान गणेश का फोटो अंकित है. उनका आधार नंबर भी लिखा गया है. इसे बनाने वाले ने भगवान गणेश का पता भी बता दिया है.
इस फोटो में महादेव और पार्वती के पुत्र गणेश का पता इस प्रकार लिखा गया है- श्री गणेश, पुत्र- महादेव, कैलाश पर्वत, टॉप फ्लोर, मानसरोवर के पास, कैलाश, पिनकोड- 000001 (Shree Ganesh S/o Mahadev, Kailash Parvat, Top Floor, Near Mansarovar Lake, Kailash, Pin Code- 000001). उनके जन्म की तारीख 1 जनवरी बतायी गयी है.
यहां बने आधार कार्ड में एक कटआउट है. इसके अंदर भगवान गणेश विराजमान हैं. यानी इसके अंदर गणपति बप्पा की प्रतिमा रखी है. इसके किनारे जो बारकोड है, उसे स्कैन करने पर स्क्रीन पर गणेश भगवान की तस्वीरों वाला एक गूगल लिंक खुलता है.
गणेश चतुर्थी का त्योहार भारत में बड़े उत्साह के साथ प्रतिवर्ष मनाया जाता है और हजारों भक्त मंदिरों और ‘गणेशोत्सव पंडालों’ में प्रार्थना करने के लिए आते हैं.
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई