Actress Skincare Secrets: एक्ट्रेस अहसास चन्ना का खास होम मेड उबटन, जो बनाता है त्वचा को चमकदार और मुलायम
Actress Skincare Secrets: एक्ट्रेस अहसास चन्ना ने बताया है की वह अपने चेहरे पर एक खास होम मेड उबटन लगाती है जिससे उनकी स्किन साफ़ और ग्लोई रहती है. अगर आप भी चेहरे पर नैचुरल ग्लो चाहते हैं, तो यह घरेलू उबटन जरूर आजमाएं.
By Shubhra Laxmi | June 15, 2025 12:26 PM
Actress Skincare Secrets: हर कोई चाहता है कि उसकी स्किन हमेशा चमकदार और मुलायम दिखे. ऐसे में अगर कोई एक्ट्रेस कोई खास ब्यूटी सीक्रेट बताए, तो लोग उसे जरूर फॉलो करना चाहते हैं. एक्ट्रेस अहसास चन्ना ने हाल ही में एक इंटरव्यू में अपनी स्किन केयर का एक खास तरीका शेयर किया है, जो पूरी तरह घरेलू और नेचुरल है. उनका मानना है कि केमिकल प्रोडक्ट्स से बेहतर है नेचुरल नुस्खे, जो स्किन को गहराई से पोषण देते हैं. उनका ये होम मेड उबटन स्किन को निखारने, ग्लो बढ़ाने और सॉफ्टनेस लाने में मदद करता है. अगर आप भी नेचुरल ग्लो पाना चाहते हैं, तो इस ब्यूटी रूटीन को जरूर जानें.
उबटन बनाने की विधि
एक इंटरव्यू में एक्ट्रेस अहसास चन्ना ने बताया की वह अपने स्किन को साफ और ग्लोई बनाने के लिए होम मेड उबटन लगाती हैं. इस उबटन में वह बेसन, थोड़ा से दूध, हल्दी, केसर, चावल का आटा और गुलाब जल मिलाकर फेस पर लगाती हैं.
फायदे
त्वचा को साफ करता है – यह उबटन चेहरे की गहराई से सफाई करता है और डेड स्किन हटाता है.
चेहरे पर लाता है ग्लो – केसर और दूध मिलकर स्किन को नेचुरल चमक देते हैं.
पिग्मेंटेशन कम करता है – हल्दी और चावल का आटा दाग-धब्बों को हल्का करते हैं.
तेलियापन करता है कंट्रोल – बेसन स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल हटाता है और स्किन को फ्रेश रखता है.
स्किन को बनाता है मुलायम – गुलाब जल और दूध स्किन को नरम और कोमल बनाते हैं.