Aesthetic Hand Jewellery: अगर आप इस सीजन अपने लुक में कुछ नया और ट्रेंडी जोड़ना चाहती हैं तो स्टाइलिश हैंड ज्वेलरी का ये कलेक्शन आपके लिए परफेक्ट है. पारंपरिक फंक्शन हो या मॉडर्न पार्टी, ये हैंड ज्वेलरी आपको बनाएगी सबसे अलग. ननद हो या जेठानी, हर कोई पूछेगा -आपने कहां से खरीदी इतनी खूबसूरत ज्वेलरी!
Aesthetic Hand Jewellery: ननद-जेठानी को भी करें इम्प्रेस इन खूबसूरत हैंड ज्वेलरी डिजाइनों से
ट्रेडिशनल हाथफूल डिजाइन | Traditional Hathphool Design
हाथफूल भारतीय परंपरा की बेहद सुंदर और खास ज्वेलरी है. इसे आप किसी भी फेस्टिव फंक्शन, शादी या तीज-त्योहार में पहन सकती हैं. आजकल बाजार में कुंदन, मोती, जरदोजी और मीनाकारी वाले हाथफूल खूब पसंद किए जा रहे हैं. ये ना सिर्फ हाथों को खूबसूरत बनाते हैं बल्कि आपकी पूरी लुक में रॉयल टच जोड़ते हैं.
मॉडर्न हैंड ज्वेलरी | Modern Hand Jewellery
अगर आपको ट्रेडिशनल ज्वेलरी में मॉडर्न ट्विस्ट पसंद है, तो आप स्टोन या बीड्स से बनी मॉडर्न हैंड ज्वेलरी पहन सकती हैं. ये लाइटवेट होती हैं और वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ भी अच्छी लगती हैं. लेयर्ड चेन, मेटल बैंड और मिनिमल रिंग्स जैसे डिजाइन आपकी लुक को ट्रेंडी बना देते हैं.
लेटेस्ट ब्रेसलेट डिजाइन | Latest Bracelet Design
आजकल ब्रेसलेट का क्रेज लड़कियों में काफी बढ़ गया है. रोटेटिंग चेन ब्रेसलेट, ओपन एंडेड ब्रेसलेट, बटरफ्लाई ब्रेसलेट जैसे डिजाइनों की काफी डिमांड है. इन्हें कैजुअल लुक से लेकर फॉर्मल लुक तक में स्टाइल किया जा सकता है. गोल्ड, सिल्वर, रोज गोल्ड फिनिश में ये बेहद खूबसूरत लगते हैं.
रिंग के साथ ब्रेसलेट डिजाइन | Bracelet with Ring Design
ये डिजाइन आज की फैशन फॉरवर्ड लड़कियों की पहली पसंद बन चुके हैं. हाथ में ब्रेसलेट और उससे जुड़ी हुई रिंग का ये कॉम्बिनेशन बहुत ही यूनिक और स्टाइलिश लगता है. इसे “हाथ हार” या “फिंगर चेन” के नाम से भी जाना जाता है. इसे आप इंडो-वेस्टर्न आउटफिट्स के साथ पेयर कर सकती हैं.
Also Read: Modern Mangalsutra Bracelet Designs: मॉडर्न ब्राइड्स के लिए परफेक्ट हैं ये ब्रेसलेट मंगलसूत्र डिजाइन
स्टाइलिश हैंड ज्वेलरी | Stylish Hand Jewellery
अगर आप फ्यूजन लुक चाहती हैं तो ट्राइबल मेटल ब्रेसलेट, फंक एंकलेट रिंग्स और कलरफुल बीडेड ज्वेलरी एकदम परफेक्ट हैं. ये ना केवल आपको यूनिक लुक देती हैं बल्कि आपकी पर्सनैलिटी को भी रिफ्लेक्ट करती हैं.
अगर आप चाहती हैं कि इस सावन तीज- त्योहार या शादी के सीजन में सबकी निगाहें आप पर टिकी रहें, तो ये लेटेस्ट हैंड ज्वेलरी डिजाइन्स जरूर ट्राई करें. ये सिर्फ आपकी ननद और जेठानी को ही नहीं बल्कि सभी को बना देंगी आपका फैन.
Also Read: Shiva Pendant Design: शिव भक्तों के लिए स्टाइलिश पेंडेंट डिजाइन्स
Also Read: Bichiya Designs: सावन श्रृंगार को करें पूरा पहनें सुंदर बिछिया – देखें खूबसूरत डिजाइन्स
Liver Health: क्या आपको पता है खानपान के अलावा ये चीजें भी करती हैं लिवर को खराब?
Tips To Keep Roti Fresh: रोटी को रखना है एक दम ताजा, तो इन उपायों को आजमाएं
Rakhi Thali Decoration Ideas: सिम्पल थाली को बनाएं राखी के लिए खूबूसरत, यहां जानें बेस्ट डेकोरेशन आइडियाज
Raksha Bandhan Saree Design: रक्षाबंधन पर अपनाएं ये एलिगेंट साड़ी लुक्स, इन आइडियाज को करें ट्राई