Akshaya Tritiya Upay: आज करें ये छोटा सा काम,पूरे साल नहीं रहेगी पैसों की तंगी

Akshaya Tritiya Upay: अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा बरकत बनी रहे धन की कमी कभी न हो तो आज का दिन आपके लिए खास हो सकता है.

By Shinki Singh | April 30, 2025 1:55 PM
an image

Akshaya Tritiya Upay: आज अक्षय तृतीया के इस पावन और शुभ दिन पर आपके लिए एक ऐसा सरल और प्रभावी उपाय लेकर आए हैं जिसे करके आप मां लक्ष्मी की कृपा पा सकते हैं. ऐसी मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन किए गए शुभ कार्य और उपाय अक्षय फल देते हैं यानी उनका प्रभाव कभी कम नहीं होता.अगर आप भी चाहते हैं कि आपके घर में हमेशा बरकत बनी रहे धन की कमी कभी न हो तो आज का दिन आपके लिए खास हो सकता है.

अक्षय तृतीया के दिन करें यह खास उपाय

  • तिजोरी में लाल कपड़ा बिछाएं: तिजोरी या अलमारी में लाल या पीले रंग का नया कपड़ा बिछाएं और उस पर लक्ष्मी जी का चित्र या प्रतीक रखें. इससे धन आगमन होता है.
  • कमलगट्टे की माला रखें: मां लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए तिजोरी में कमलगट्टे की माला रखें. यह उपाय धनवृद्धि में सहायक माना जाता है.
  • चांदी का सिक्का या लक्ष्मी-गणेश मुद्रा रखें: अक्षय तृतीया पर चांदी का सिक्का खरीदें और उसे मां लक्ष्मी के मंत्रों के साथ तिजोरी में स्थापित करें.
  • 11 कौड़ियां हल्दी में रंगकर रखें: 11 पीली कौड़ियां हल्दी में डुबोकर तिजोरी में रखें और नियमित लक्ष्मी मंत्र का जाप करें ‘ॐ श्रीं महालक्ष्म्यै नमःं’.
  • धान और हल्दी की गठरी रखें: एक लाल कपड़े में थोड़े से धान और एक साबुत हल्दी बांधकर तिजोरी में रखने से धन की स्थिरता बनी रहती है.
  • तिजोरी की सफाई जरूर करें: इस दिन तिजोरी को साफ करके उसमें गुलाब जल या गंगाजल छिड़कना शुभ होता है. साफ-सुथरी और सुव्यवस्थित तिजोरी में लक्ष्मी का वास होता है.

Also Read : Vastu Tips : घर के मंदिर में करें ये दाे बदलाव झट से दूर हाेगी कंगाली

Also Read : Vastu Tips: रात को सोते समय सिरहाने पर रखें ये चीजें, जीवन में हर दिशा में आएगी सफलता

Also Read : Vastu Tips: रात को सोते समय सिरहाने पर रखें ये चीजें, जीवन में हर दिशा में आएगी सफलता

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version