Alia Bhatt White Saree Look for Holi: होली पर अपनाएं आलिया भट्ट के 5 बेस्ट व्हाइट साड़ी लुक

Alia Bhatt White Saree Look for Holi: व्हाइट साड़ी से पाएं परफेक्ट होली लुक – आलिया भट्ट के ट्रेडिशनल और ग्रेसफुल व्हाइट साड़ी लुक्स को अपनाकर बनाएं अपना होली फैशन स्टाइलिश.

By Pratishtha Pawar | March 12, 2025 1:21 PM
an image

Alia Bhatt White Saree Look for Holi: होली का त्योहार आते ही सफेद कपड़ों का ट्रेंड फिर से चर्चा में आ जाता है. बॉलीवुड डीवा आलिया भट्ट का व्हाइट साड़ी लुक होली के लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है. अगर आप इस होली पर पारंपरिक और ग्रेसफुल लुक चाहती हैं, तो आलिया के इन खूबसूरत व्हाइट साड़ी लुक्स को ट्राई कर सकती हैं. आइए जानते हैं उनके कुछ बेस्ट व्हाइट साड़ी लुक्स (White Saree Look).

1. व्हाइट फ्लोरल साड़ी

अगर आप होली पर हल्का और फ्रेश लुक चाहती हैं तो आलिया भट्ट की व्हाइट फ्लोरल साड़ी परफेक्ट चॉइस हो सकती है. हल्के गुलाबी और हरे रंग के फ्लोरल प्रिंट वाली यह साड़ी आपको एलिगेंट और क्लासी लुक देगी. इसे आप स्लीवलेस या एंब्रॉयडरी ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं.

2. व्हाइट साटन साड़ी विद ब्लैक बोल्ड बॉर्डर

साटन की साड़ी का ग्लॉसी और रिच लुक हर किसी को पसंद आता है. आलिया भट्ट की व्हाइट साटन साड़ी के साथ ब्लैक बोल्ड बॉर्डर उनके लुक को काफी आकर्षक बनाता है. यह लुक सिंपल लेकिन स्टाइलिश है, जिसे आप ब्लैक डीप नेक ब्लाउज के साथ पेयर कर सकती हैं. मिनिमल ज्वेलरी और स्मोकी आई मेकअप से आपका लुक और भी ग्लैमरस लगेगा.

Also Read: Alia Bhatt Inspired Saree Look: आलिया भट्ट की तरह आप भी ट्राई करें यह साड़ी लुक

3. व्हाइट नेट साड़ी

अगर आप ग्रेसफुल और शाइनी लुक चाहती हैं, तो आलिया की व्हाइट नेट साड़ी विद गोल्डन फ्लोरल बॉर्डर आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकती है. यह साड़ी आपको रॉयल और ट्रेडिशनल लुक देने के साथ-साथ पार्टी रेडी भी बना सकती है. इसे गोल्डन ब्लाउज और मैचिंग ईयररिंग्स के साथ स्टाइल करें.

Also Read: Alia Bhatt Floral Print White Saree look:  आलिया भट्ट का फ्लोरल प्रिंटेड व्हाइट साड़ी लुक- एलीगेंस और सिंप्लिसिटी का परफेक्ट मेल

4. व्हाइट- गोल्डन साड़ी

अगर आप होली पर थोड़ा सा रॉयल और ट्रेडिशनल लुक चाहती हैं, तो आलिया भट्ट की व्हाइट-गोल्डन साड़ी बेस्ट चॉइस होगी. इसमें गोल्डन ज़री वर्क इसे खास बनाता है. इसे आप बन या खुले बालों के साथ स्टाइल कर सकती हैं. साथ ही, गोल्डन झुमके और बैंगल्स आपके लुक को कम्पलीट करेंगे.

Also Read:Rashmika Saree Look For Wedding: श्रीवल्ली के ये साड़ी लुक्स करें ट्राय, दिखें बिल्कुल परफेक्ट

5. शिफॉन बीडेड वर्क साड़ी

शिफॉन साड़ी हमेशा से ही एक क्लासिक ऑप्शन रही है, और अगर उस पर बीडेड वर्क हो तो वह और भी खूबसूरत लगती है. आलिया भट्ट की व्हाइट शिफॉन बीडेड वर्क साड़ी आपको बेहद ग्रेसफुल लुक दे सकती है. इसे स्लीक हेयरस्टाइल और सिल्वर ज्वेलरी के साथ पेयर करें ताकि आपका लुक परफेक्ट हो.

होली पर स्टाइलिश और एलिगेंट दिखने के लिए व्हाइट साड़ी एक बेहतरीन ऑप्शन है. आलिया भट्ट के ये व्हाइट साड़ी लुक्स आपको एक क्लासी और फैशनेबल लुक देंगे. तो इस होली पर इनमें से अपना फेवरेट लुक चुनें और बनें सबसे अलग और खूबसूरत.

Also Read: Kiara Advani Inspired Lehenga Look: शादी में सबकी नजर टिकेगी सिर्फ साली पर! ट्राई करें कियारा के ये 3 लहंगा डिजाइन

Also Read:Kriti Sanon Pink Georgette Saree: कृति सेनन की पिंक जॉर्जेट साड़ी है खूबसूरती और एलीगेंस का परफेक्ट कॉमबीनेशन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version