Aloo Kulcha Recipe: बिना तंदूर के बनाएं होटल जैसे आलू कुलचे, हर निवाले में भरपूर स्वाद और मसाला

Aloo Kulcha Recipe: इस रेसिपी को आप नाश्ते, दोपहर या रात के खाने में भी परोस सकते हैं. आइए जानते हैं की आप कैसे घर पर आसानी से बाजार जैसे आलू कुलचे बना सकते हैं.

By Shubhra Laxmi | May 11, 2025 10:49 AM
an image

Aloo Kulcha Recipe: घर पर बने गरमागरम आलू कुलचे खाने का मजा ही कुछ और होता है. जब कुरकुरी परतों में भरकर मसालेदार आलू का स्वाद आता है, तो हर निवाला दिल को खुशी देता है. यह रेसिपी खास उन लोगों के लिए है जो बाजार जैसे कुलचे अब घर पर ही बनाना चाहते हैं, वो भी आसान तरीके से और बिना किसी झंझट के. इस रेसिपी को आप नाश्ते, दोपहर या रात के खाने में भी परोस सकते हैं. आइए जानते हैं की आप कैसे घर पर आसानी से बाजार जैसे आलू कुलचे बना सकते हैं.

सामग्री

  • गेहूं का आटा – 120 ग्राम
  • मैदा – 125 ग्राम
  • बेकिंग सोडा – ¼ छोटा चम्मच
  • तेल या घी – 3 छोटे चम्मच
  • दही – 2 बड़े चम्मच
  • चीनी – 1 छोटा चम्मच
  • नमक – स्वादानुसार

भरावन के लिए सामग्री

  • आलू – 3 बड़े
  • हरी मिर्च – 1 छोटा चम्मच बारीक कटी
  • लाल मिर्च पाउडर – ½ छोटा चम्मच
  • अमचूर पाउडर – ½ छोटा चम्मच
  • गरम मसाला – ¼ से ½ छोटा चम्मच
  • हरा धनिया (धनिया पत्तियां) – 2 बड़े चम्मच बारीक कटा

सेंकने के लिए

  • आवश्यकतानुसार तेल या घी

विधि

कुलचा का आटा गूंथना: सबसे पहले एक बड़े बर्तन में गेहूं का आटा, मैदा, बेकिंग सोडा, चीनी, और ¾ से 1 छोटा चम्मच नमक डालें. अब इसमें दही और तेल मिलाएं. इसके बाद अब सारी चीजों को हाथ या चम्मच से मिक्स कर लें. फिर इसमें थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालकर आटा गूंथ लें. आटा मुलायम और चिकना होना चाहिए.

आलू की भरावन तैयार करना: जब तक आटा सेट हो रहा है, तब तक आलू उबाल लें या स्टीम कर लें. जब आलू उबाल जाए तो को छीलकर अच्छे से मैश करें. आप चाहें तो कांटे या कद्दूकस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके बाद इसमें सारे मसाले को डालकर मिक्स कर दें. फिर स्वाद चखें और जरूरत हो तो और नमक या मिर्च मिला लें.

आलू कुलचा बेलना और बनाना: 2 घंटे बाद आटे को हल्का सा फिर से गूंथ लें. फिर आटे से मीडियम साइज की लोइयां बना लें. बेलन और चकले पर थोड़ा आटा छिड़कें और लोई रखें और इसे 5–6 इंच के गोले की तरह बेलें. फिर इसके बीच में थोड़ी सी आलू की भरावन रख दें. किनारों पर 1 इंच की जगह छोड़ते हुए, सब किनारों को ऊपर लाकर बीच में जोड़ दें और दबा दें. अब ऊपर से थोड़े से तिल छिड़कें और हल्के हाथों से उंगलियों या बेलन से दबा दें ताकि तिल चिपक जाएं. फिर हल्के से कुलचे को 7–8 इंच का बेलें.

कुलचा पकाना: मीडियम आंच पर गरम तवा या नॉन-स्टिक तवे पर कुलचा रखें. जब एक तरफ से हल्का सुनहरा हो जाए तो पलटें. अब इस पर थोड़ा घी या तेल लगाएं. फिर दूसरी तरफ पलटें और इस पर भी घी या तेल लगाएं. कलछी से किनारों को दबाएं ताकि दोनों तरफ करारी सुनहरी परत आए. इसके बाद कुलचा रोटी के बास्केट में रखें और ऊपर से ½ या 1 छोटा चम्मच मक्खन लगाएं. सारे कुलचे इसी तरह बनाएं. हर कुलचे के बाद तवा कपड़े से पोंछ लें ताकि जला हुआ आटा हट जाए.

परोसना: इन कुलचों को मक्खन, दही, आम का अचार, मटर की सब्जी या छोले मसाले के साथ गर्मागर्म परोसें और एन्जॉय करें.

ये भी पढ़ें: Sweet Potato Gulab Jamun Recipe: बिना खोआ, शकरकंद से बनाएं, बाजार जैसे गुलाब जामुन अब घर पर

ये भी पढ़ें: Potato Fingers Recipe: हर बाइट में क्रंच और स्वाद, बच्चों से बड़ों तक सबको करें खुश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version