Potato Ring Recipe: रोज का आलू अब नहीं रहेगा सिंपल, झटपट बनाएं चटपटी पोटैटो रिंग्स
Potato Ring Recipe: रोजाना खाए जाने वाले आलू से आज हम आपको कुछ हटके बनाने के बारे में बताएंगे जो है पोटैटो रिंग. ये शाम का चटपटा स्नैक्स है जो बच्चों और बड़ों दोनों को जरूर बहुत पसंद आएगा.
By Priya Gupta | June 10, 2025 8:49 AM
Potato Ring Recipe: जब बात आलू की हो, तो शायद ही कोई ऐसा हो जिसे आलू पसंद न हो. आलू हर घर में रोजाना किसी न किसी रूप में खाया जाता है, जैसे कभी सब्जी, कभी आलू पराठे या तो कभी पकोड़े के रूप में. लेकिन आज हम आपको आलू से कुछ अलग और मजेदार बनाने के बारे में बताएंगे वो है पोटैटो रिंग. ये एक नया और चटपटा रेसिपी है जिसे आप आसानी से घर पर बनाकर चाय के साथ या शाम के नाश्ते में खा सकते हैं. ये बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को जरूर बहुत पसंद आएंगी.