Potato Ring Recipe: रोज का आलू अब नहीं रहेगा सिंपल, झटपट बनाएं चटपटी पोटैटो रिंग्स

Potato Ring Recipe: रोजाना खाए जाने वाले आलू से आज हम आपको कुछ हटके बनाने के बारे में बताएंगे जो है पोटैटो रिंग. ये शाम का चटपटा स्नैक्स है जो बच्चों और बड़ों दोनों को जरूर बहुत पसंद आएगा.

By Priya Gupta | June 10, 2025 8:49 AM
an image

Potato Ring Recipe: जब बात आलू की हो, तो शायद ही कोई ऐसा हो जिसे आलू पसंद न हो. आलू हर घर में रोजाना किसी न किसी रूप में खाया जाता है, जैसे कभी सब्जी, कभी आलू पराठे या तो कभी पकोड़े के रूप में. लेकिन आज हम आपको आलू से कुछ अलग और मजेदार बनाने के बारे में बताएंगे वो है पोटैटो रिंग. ये एक नया और चटपटा रेसिपी है जिसे आप आसानी से घर पर बनाकर चाय के साथ या शाम के नाश्ते में खा सकते हैं. ये बच्चों से लेकर बड़ों तक हर किसी को जरूर बहुत पसंद आएंगी. 

पोटैटो रिंग बनाने की सामग्री

  • उबले हुए आलू – 3-4 
  • कॉर्न फ्लोर – 1 कप 
  • चावल का आटा – 2 चम्मच 
  • काली मिर्च पाउडर – आधा चम्मच 
  • लाल मिर्च पाउडर – आधा चम्मच 
  • चाट मसाला – आधा चम्मच 
  • नमक – स्वाद अनुसार 
  • तेल – तलने के लिए 
  • पानी – आवश्यकतानुसार 

यह भी पढ़ें:  Fruit Jam: बिना केमिकल ताजे फलों से घर पर बनाएं टेस्टी फ्रूट जैम 

पोटैटो रिंग बनाने की विधि 

  • सबसे पहले उबले हुए आलू को छीलकर अच्छे से मैश कर लें. 
  • मैश किए हुए आलू में कॉर्न फ्लोर, चावल का आटा, काली मिर्च, लाल मिर्च पाउडर, चाट पाउडर और नमक डालें. 
  • इन सभी चीजों को अच्छी तरह मिलाकर आटा तैयार कर लें.
  • अब तैयार हुए आटे से छोटी-छोटी लोइयां बनाकर उन्हें रोल करके रिंग के आकार में बना लें. 
  • इसके बाद एक कड़ाही में तेल गरम करें, फिर मध्यम आंच पर पोटैटो रिंग्स को गोल्डन ब्राउन और क्रिस्पी होने तक तलें. 
  • लास्ट में गरमा गरम पोटैटो रिंग्स को हरी चटनी या अपनी पसंद की डिप के साथ सबको परोसें. 

यह भी पढ़ें: Bread Ki Barfi Recipe: जब मेहमान हो सामने और घर में ना हो मिठाई, तो बनाएं झटपट ब्रेड की बर्फी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Life and Style

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version